नई दिल्ली। एशियाई वैश्विक निवेश बैंक नोमूरा ने भारतीय मूल के रवि राजू को अंतराष्ट्रीय संपदा प्रबंधन कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है।
निवेश बैंक नोमूरा ने एक बयान जारी कर कहा कि राजू नोमूरा के अंतरराष्ट्रीय सम्पदा प्रबंधन कारोबार को एशिया में (जापान को छोड़कर) आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
नोमूरा ने कहा कि राजू सिंगापुर से काम करेंगे। रवि परिवर्तनकारी होंगे। वैश्विक मंचों पर उनके दशकों के अनुभव और उच्च नेटवर्थ वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन बैंकिंग को एकीकृत करने वाला दशकों का अनुभव अमूल्य होगा क्योंकि वे एशिया में हमारे लिए व्यवसाय का निर्माण करेंगे और अन्य वैश्विक धन प्रबंधन केंद्रों को भी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजू को वित्तीय बाजारों में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। हाल तक, वह यूबीएस में एशिया प्रशांत में अल्ट्रा हाई नेट वर्थ और ग्लोबल फैमिली ऑफिस के प्रमुख थे। इससे पहले, वह सिंगापुर और हांगकांग में वेल्थ मैनेजमेंट के प्रमुख के रूप में दस साल तक ड्यूश बैंक के साथ रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved