• img-fluid

    पहली बार रिकार्डतोड़ 3842 सैम्पल लिए रात से शुरू हुई जांच, आज आएगी रिपोर्ट

  • August 12, 2020

    रविवार और सोमवार को लिए थे सर्वाधिक सैम्पल तो बढ़ गया था आंकड़ा
    इन्दौर। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग तेज कर दी है। पिछले चार दिनों से बड़ी संख्या में उन क्षेत्रों में सैम्पल लिए जा रहे हैं जो कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। कल भी रिकार्डतोड़ 3 हजार 842 सैम्पल लिए गए, जिनकी जांच कल रात से शुरू कर दी गई और आज इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है।
    पिछले रविवार और सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने सर्वाधिक सैम्पल लिए थे। रविवार को 3 हजार 522 तो सोमवार को 3 हजार 612 सैम्पल लिए गए। ये सैम्पल अब तक लिए गए सैम्पल से ज्यादा थे। कल इनका भी रिकार्ड टूट गया और स्वास्थ्य विभाग ने 3 हजार 842 सैम्पल लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज को दिए हैं, जिनकी जांच शुरू कर दी गई है। कुछ सैम्पल निजी लैब में भी जांचे जाएंगे। इसके अलावा निजी लैब में जांच करवाने पहुंचे संक्रमितों का आंकड़ा भी आज आने वाली जांच रिपोर्ट में आएगा। जिस दिन 3 हजार 522 सैम्पल लिए गए थे, उनकी जांच में 208 संक्रमित मिले थे और दूसरे दिन लिए गए 3 हजार 612 सैम्पल में से 176 संक्रमित मिले। 10 तारीख को लिए गए 2 हजार 787 सैम्पल में से जरूर कल 169 आए हैं, जो जांच का 6.40 प्रतिशत है। वैसे कल लिए गए पूरे सैम्पल की जांच होती है तो 6 प्रतिशत के हिसाब से ही आंकड़ा 200 के पार हो जाएगा। माना जा रहा है कि अगस्त अंत तक इन्दौर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार की संख्या के पार जाने की उम्मीद है। अभी तक 1 लाख 62 हजार 560 सैम्पलों की जांच हो गई है, जिनमें से 9 हजार 69 पॉजिटिव निकले हैं।

    Share:

    एक कलंदर जो हर दिल अजीज रहा

    Wed Aug 12 , 2020
    अलविदा…राहत इंदौरी राहत इंदौरी को मैं शायरों का अमिताभ बच्चन कहता रहा हूं, क्योंकि उनकी शायरी में एंग्री यंगमैन जैसे तेवर ही नजर आते थे…राजनीति पर उनकी शायरी जहां तीखी और तंजभरी होती है, वहीं वे मुलायम इश्कियाना शायरी से लेकर फिल्मी गीत भी उतनी ही शिद्दत से रचते रहे…उनकी इश्कियाना शायरी की एक मिसाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved