img-fluid

गोलियां बरसाने वाले सिक्योरिटी गार्ड के मकान की पड़ताल

August 22, 2023

इन्दौर। पिछले दिनों कृष्णबाग (Krishnabag) क्षेत्र में कुत्ता घुमाने के विवाद में कई लोगों पर गोलियां बरसाने वाले सिक्योरिटी गार्ड (security guard) के मकान को लेकर कल निगम की टीम पड़ताल करती रही थी। एक-दो दिन में पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद निगम की टीम वहां मकान तोडऩे की कार्रवााई करेगी।


कल निगम की टीम ने कनाडिय़ा सर्विस रोड पर भोपाल से लौट रहे परिवारों पर चाकू चलाने वाले कुख्यात गुंडे सद्दाम लाला के मकान को जमींदोज कर दिया था। इसके बाद जल्ला कॉलोनी में भी एक गुंडे का मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब निगम कृष्णबाग कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड राजपाल राजावत के मकान की पड़ताल कर रही है। पुलिस विभाग ने निगम अफसरों को उक्त मकान पर कार्रवाई के लिए कहा था। इसी के चलते छानबीन शुरू हुई थी और अब एक-दो दिनों में गोलियां बरसाने वाले गार्ड के मकान को तोडऩे के लिए नगर निगम और पुलिस का अमला वहां पहुंचने वाला है। गार्ड द्वारा चलाई गई गोली से दो की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मामले को लेकर खूब हंगामा मचा था और उसके बाद कई लोगों द्वारा पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोपी गार्ड का मकान तोडऩे की मांग भी की गई थी। वहीं चंदननगर में भी टक्कर लगने के बाद सॉफ्टवेयर  इंजीनियर की हत्या करने वालों के मामलों में भी उनकी सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है।

Share:

जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने छोड़ी बीजेपी, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

Tue Aug 22 , 2023
निवाड़ी (Niwari) । MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है। ऐसे में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) से अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रोशनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved