• img-fluid

    ठेकेदार और एसआई की आत्महत्या में मोबाइल की जांच

  • December 07, 2023

    इंदौर। शहर में चर्चित दो आत्महत्या के मामलों में अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। इसके चलते पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारण का पता चल सके। नगर निगम के ठेकेदार पप्पू भाटिया की कुछ दिन पहले संदिग्ध मौत हो गई थी। मामले में अस्पताल से पता चला था कि उन्होंने एसिड पीया था, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कार में एसिड पीया था, लेकिन कार में एसिड की कोई बोतल नहीं मिली। परिजनों के भी बयान नहीं हो सके हंै।


    इसके चलते पुलिस ने उनके मोबाइल को जांच में लिया है, ताकि यदि कोई जानकारी मोबाइल में हो तो उसका पता लगाया जा सके। वहीं यह भी देखा जा रहा है कि उन्होंने आखिरी बार किन-किन लोगों से बात की थी। वहीं कुछ दिन पहले विजयनगर थाने में पदस्थ एसआई विकास पाटिल ने 15वीं बटालियन स्थित अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली थी। इस मामले में भी पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते अब तक कारण का खुलासा नहीं हो सका है। दोनों मामलों में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का कहना है कि मोबाइल की जांच की जा रही है, ताकि यदि उसमें कुछ जानकारी हो तो आत्महत्या के कारण का पता चल सके। वहीं पीएम रिपोर्ट और परिवार के लोगों के बयान करवाए जा रहे हंै।

    Share:

    सांईकृपा कॉलोनी में मकान में धमाका, युवती गंभीर

    Thu Dec 7 , 2023
    गैस लीक होने से लगी आग…पड़ोसियों ने घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया…पुलिस की टीम पहुंची मौके पर इंदौर। सांईकृपा कॉलोनी में आज सुबह एक मकान में विस्फोट हो गया, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पड़ोसी अस्पताल ले गए हैं। धमाके की आवाज से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया और लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved