रतलाम। जयपुर सीरियल ब्लास्ट (jaipur serial blast) की साजिश रचने के मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे रतलाम के दो मुख्य साजिशकर्ता इमरान खान और यूनुस साकी की पुणे में गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) की टीम पड़ताल करने रतलाम पहुंची है इस पूरे सीरियल ब्लास्ट साजिश के मास्टरमाइंड ईमरान से इन दोनों आरोपियों से लिंक जुड़े होने के सुराग इकट्ठा किए हैं।
दरअसल पूरा मामला बीते वर्ष मार्च महीने में सामने आया था जब निंबाहेड़ा पुलिस ने रतलाम के तीन आतंकियों से आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक के कंटेंट बरामद किए थे। जिसके बाद इस साजिश का रतलाम कनेक्शन सामने आया था। इस साजिश के मास्टरमाइंड इमरान को पुलिस ने रतलाम के मोहन नगर से गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में संदिग्ध आतंकी संगठन सूफा का नाम सामने आया था। इस कार्रवाई के तुरंत बाद उधर पूना में भी पुलिस चैकिंग के दौरान रतलाम के इमरान खान और यूनूस साकी भी दबोच लिए गए थे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved