इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कल बिहार से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। वह फेसबुक आईडी हैक करने के अलावा ओएलएक्स पर ठगी करता है। उसने कुछ वारदातें कबूली हैं, लेकिन एडीजी का अकाउंट हैक करने के मामले में अभी तक जांच जारी है।
एएसपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि इंदौर में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों से ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने बिहार के नालंदा से अखिलेश पिता रविदास को पकड़ा है। यह काफी कम पढ़ा-लिखा है, लेकिन साइबर ठगी में माहिर है। इसका पूरा गिरोह है, जो देशभर में वारदात करता है। आरोपी ने इंदौर में ओएलएक्स पर ठगी की कुछ वारदातें कबूल की हैं। वहीं कुछ फेसबुक आईडी भी हैक करने की बात सामने आई है। पाराशर का कहना है कि अभी तक एडीजी वरुण कपूर की आईडी हैक करने के मामले में कोई प्रमाण नहीं मिला है। फिलहाल पूछताछ जारी है। इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला है। जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved