img-fluid

लखीसराय में राजद के जुलूस में लगे पाकिस्तान नारे की जांच शुरू

April 28, 2025

लखीसराय। बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा आयोजित मोमबत्ती जुलूस में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को बिहार के लखीसराय में आयोजित राजद के मोमबत्ती जुलूस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

लखीसराय पाकिस्तान नारे की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’



राजद ने दी सफाई
राजद के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि यह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अनजाने में हुई गलती थी। उन्होंने कहा, ‘मैं भी विरोध मार्च का हिस्सा था। पार्टी के हर कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।’ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

लखीसराय एसपी ने क्या कहा जानिए
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को बताया कि कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ की गई है। कार्यक्रम के मूल वीडियो का अवलोकन किया गया है। कैंडल मार्च के दौरान सभी जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया, जहां का वीडियो वायरल हुआ है, वहां एक जगह एक बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया है। इसके बाद अन्य साथियों ने जब टोका तो सुधार कर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया।

इरादतन ऐसा नहीं किया गया होगा- SP
उन्होंने बताया कि मूल वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसा करने का किसी का इरादा नहीं था। एक बार केवल गलत नारा लगा है, जिसे एडिट कर वायरल वीडियो में बार-बार दिखाया गया है। मूल वीडियो को कहां से एडिट कर वायरल किया गया, इसकी जांच की जा रही है।

Share:

  • विजय देवरकोंडा ने कहा-पाकिस्तानी अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं... हमें भी एकजुट रहना होगा

    Mon Apr 28 , 2025
    मुंबई। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) से पूरा देश दहल गया। फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda ) ने भी इस हमले के बारे में बात की है। हैदराबाद में सूर्या की ‘रेट्रो’ के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved