जबलपुर। शराब माफिया नारायण जयसवाल व उसके परिजनों द्धारा अवैध कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित किये जाने व लोगों डराने धमकाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने को लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से मामले की शिकायत की गई है। कलेक्टर को दी गई लिखित शिकयत में उक्त शराब माफिया की संपत्ति की जांच कर उसे राजसात कर एनएसए की कार्रवाई की मांग की गई है।उक्त लिखित शिकायत अधारताल कटरा निवासी मुकेश रजक ने की है।
जिसमें कहा गया है कि अब्दुल हमीद वार्ड व सुभाषचंद्र बोस वार्ड में विगत 20 वर्षो से नारायण जयसवाल व उसका परिवार कच्ची देशी शराब का अवैध रूप से बेचने का कार्य कर रहे है। इतना ही नहीं जो भी इनकी शिकायत करता है उस पर जानलेवा हमला कराया जाता है। आरोप है कि उक्त परिवार के लोगों पर कई अपराधिक मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है, जिन्होने अपराधिक व अवैध कारोबार से अकूत संपत्ति बना ली है। जिसकी जांच कर उनकी संपत्ति राजसात कर आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved