• img-fluid

    इन्वेस्ट राजस्थान 2022 – दिल्ली में रोडशो का सफल आयोजन

  • December 01, 2021


    नई दिल्ली/जयपुर। आगामी जनवरी (January) में प्रस्तावित राजस्थान सरकार (Rajasthan govt.) द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स समिट – ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ (Invest Rajasthan 2022) का प्रथम स्थानीय रोडशो (Roadshow) दिल्ली (Delhi) में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ (Successfully Organized) ।


    राजस्थान सरकार रु 68,698 करोड़ के सहमति पत्र (एम्ओयू) तथा रु 10,099 करोड़ के आशय पत्र (एलओआई) हस्ताक्षरित करवाने में सफल रही। यह निवेश राज्य के घीलोठ, भिवाड़ी, नीमराना, जयपुर, उदयपुर, अलवर एवं कई अन्य जिलों में स्थापित इकाइयों में प्रस्तावित है। यहाँ रीको द्वारा गत वर्षो में विशिष्ट सेक्टोरल ज़ोन विकसित किये गए है।
    राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि, ” राज्य सरकार ने नीति नियामक तंत्र का सृजन कर औद्योगिक विकास को गति दी है । RIPS 2019 प्रोत्साहन योजना, एमइसएमइ अधिनियम, एकल खिड़की योजना (सिंगल विंडो सिस्टम) एवं वन स्टॉप शॉप (OSS) हमारी वह पहल है जिन्होंने निवेश की प्रक्रिया को सहज व् सरल बनाया है।”
    विशेष तौर पर कुछ अग्रणी निवेश समूहों ने प्रदेश में वृहद परियोजनाएँ स्थापित करने की मंशा जताई है, जैसे कि रिन्यू पावर ने राज्य के विभिन्न जिलों में रु 50,000 करोड़ का निवेश अक्षय ऊर्जा एवं सोलर मॉड्यूल विनिर्माण हेतु प्रस्तावित किया है; जे. के. लक्ष्मी ने नागौर, उदयपुर एवं अलवर में रु 4250 करोड़ का निवेश सीमेंट उत्पादन तथा लाइम स्टोन उत्खनन में प्रस्तावित किया है; वहीँ लेन्सकार्ट ने भिवाड़ी में रु 400 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है; डाइकिन एयरकंडिशनिंग ने रु 294 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव; ओकाया ईवी ने रु 121.36 करोड़ के निवेश से नीमराना में इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर के उत्पादन एवं एसेंबलिंग इकाई प्रस्तावित की है।

    राजस्थान सरकार के प्रमुख आवासीय आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव समन्वय, शुभ्रा सिंह ने कहा कि, “राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का विशालतम राज्य है तथा खनिज व् अन्य प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में एक सुदृढ़ नीति एवं आधारभूत सुविधा तंत्र विकसित किया गया है जो की औद्योगिक विकास का कारक बन गया है। राजस्थान निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन गया है, क्योंकि यहाँ इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस एवं निवेश सहयोगी नीतिओं का निर्माण किया गया है। ”
    इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो एक तरह से अनूठा आयोजन है, क्योंकि यह कोरोना महामारी के बाद प्रथम ऐसा आयोजन है जिसमें इन्वेस्ट राजस्थान 2022 से पहले विभिन्न जिलों और राज्यों में 28 और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं।

    निवेश अनुकूल नीतियों के कारण राजस्थान कई बड़े औद्योगिक घरानों, कॉर्पोरेट समूहों और उत्पादन इकायों का स्थल बन गया है, जिन्होंने रीको द्वारा 49000+ एकड़ भूमि पर विकसित 350 विशाल औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी इकाइयाँ स्थापित की है। रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में 40,000+ इकाइयाँ कार्यरत है एवं लगभग 150 और औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो रहा है। राज्य का लगभग 58% क्षेत्र डीएमआईसी के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है, इसके अतिरिक्त नयी गैस ग्रीड परियोजना 1730 किमी तक फैली हुई है। राज्य में 3 इस ई ज़ेड (स्पेशल इकनोमिक ज़ोन) तथा 9 आईसीडी (इन-लैंड कंटेनर डेपो) कार्यरत है जो औद्योगिकी विकास को सुदृढ़ कर रहे है।

    Share:

    छत्तीसगढ़ में आवासीय विद्यालय के एक अधीक्षक ने छात्रों से धान के खेत में कराया काम, निलंबित

    Wed Dec 1 , 2021
      छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh’) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में एक सरकारी आवासीय स्कूल (residential school) के अधीक्षक को मंगलवार को तब निलंबित कर दिया गया, जब उसने कथित तौर पर कुछ छात्रों से अपने धान के खेत में काम करवाया। इस घटना का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved