img-fluid

LIC की इस स्कीम में सिर्फ 29 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 4 लाख रुपये; जानें डिटेल्स

December 17, 2021

नई दिल्ली: अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. LIC की पॉलिसी पर लोग भरोसा करते हैं. क्योंकि यहां रिस्क न के बराबर होता है. LIC समय-समय पर शानदार पॉलिसी पेश करता है. अब LIC महिला ग्राहकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है.

LIC की ये पॉलिसी महिलाओं के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना का नाम एलआईसी आधार शिला योजना (LIC Aadhaar Shila) है. LIC की इस स्कीम के तहत 8 से 55 साल की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती है. अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह प्लान आपको लाखों रुपये दिला सकता है. आप हर दिन सिर्फ 29 रुपये की बचत करके 4 लाख रुपये तक पा सकते हैं.


LIC का आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सिक्योरिटी और सेविंग्स दोनों देता है. लेकिन इसका फायदा केवल वे महिलाएं ही उठा सकती हैं, जिनका आधार कार्ड बना हुआ है. मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा मिल जाता है. LIC का यह प्लान पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद परिवार को फाइंनेशियल मदद भी देता है.

LIC आधार शिला स्कीम के तहत मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये इन्वेस्ट किया जा सकता है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी का समय न्यूनतम 10 साल और अधिकतम 20 साल है. इस स्कीम की मैक्सिकम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल है. वहीं इस प्लान का प्रीमियम पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जाता है.

इस स्कीम को आप उदहारण से समझ सकते हैं. मान लीजिए अगर आपकी उम्र 30 साल है और इसमें 20 साल तक रोजाना 29 रुपये जमा करते हैं तो पहले साल में आपके कुल 10,959 रुपये जमा होंगे. अब इसमें 4.5 फीसदी टैक्स भी होगा. नेक्स्ट इयर आपको 10,723 रुपये देना होगा. इस तरह से ये प्रीमियम आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे.

Share:

फ्लर्ट करने में अव्‍वल होते हैं इन राशियों के लड़के, मीठी बातों से जीत लेते हैं दिल

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्‍ली: लड़कों का फ्लर्ट करना आम बात है. लेकिन कुछ लड़के ऐसे होते हैं जिनकी हर बात पर लड़कियां दिल हार बैठती हैं. इनकी पर्सनालिटी और अंदाज ऐसा होता है कि किसी को भी ये अपना दीवाना बना लेते हैं. हालांकि इन सभी की प्‍यार भरी बातों में आना ठीक नहीं है क्‍योंकि इनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved