नई दिल्ली। पिछले कुच महीनो में भारी तेज़ी और मंदी देखने के बाद अब अक्टूबर के पहले ही दिन सोने-चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला। एक अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़त के साथ 50501 रुपये पर खुला और 29 रुपये सस्ता होकर 50413 रुपये पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में आज 710 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। चांदी का हाजिर भाव 559264 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कोरोना काल ने सोने की क़ीमत कम होने की वजह माँग में कमजोरी आना है। इसी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। MCX में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,286 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,229 लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
जाह सोने की माँग कम थी वही चाँदी की मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 334 रुपये की तेजी के साथ 60,253 रुपये किलो हो गयी थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 334 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,253 रुपये किलो हो गयी। इसमें 15,958 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था।
सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
सोने में संभलकर करें निवेश
सोने के दाम में हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव आया है। 24 कैरेट सोने का दाम 56 हजार रुपये से टूट कर 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। सोने की कीमत मांग, डॉलर की कीमत और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक-आर्थिक घटनाक्रम से तय होती है। मौजूदा समय में कोरोना एक बड़ी वजह बना हुआ है। कहा जाता है कि यदि टीका तैयार हो जाता है तो सोने के दाम में तेज गिरावट आने की आशंका है। जबकि इसमें देरी पर इसके दाम बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशकों को बेहतर सावधानी के साथ निवेश करने की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved