img-fluid

कोरोनाकाल में करें Gold में निवेश, ये 3 ऑप्शन हैं सबसे बेहतर, होगा तगड़ा मुनाफा

April 22, 2021

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आप सोने (Gold) में निवेश कर सकते हैं। सोना दुनिया भर में निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प के तौर पर उभरा है। लोग सोने में हर तरीके से निवेश (Gold investment) करना चाहते हैं। अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है।

बता दें कि अभी सोने के भाव में तेजी है। आने वाले समय में सोना और महंगा होगा। पिछले दो माह में सोना 4000 रुपये महंगा हुआ है। ऐसे में निवेशकों का मानना है कि इस समय निवेश करना बेहतर रहेगा। आइए हम आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस (Corona virus pandemic) के इस संकट काल में सोना खरीदने या निवेश करने के लिए 3 बेस्ट ऑप्शन (Type Of gold investment) कौन-से हैं।

क्यों करना चाहिए गोल्ड में निवेश?

सोने में वह सभी गुण हैं जो एक पारंपरिक निवेशक एक एसेट क्लास में देखता है। गोल्ड पर मिलने वाला निवेश हमेशा से महंगाई को हराने में कामयाब रहा है। दूसरे जीवन में इमरजेंसी कभी भी आ सकती है। इसलिए ऐसी इमरजेंसी के लिए आर्थिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। आप इस मामले में अपने सोने के निवेश पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह बाजार में जल्दी से लिक्विड (बेच कर पैसा मिलना) हो जाता है।


जानें, तीन तरीकों के बारे में…

1. फिजिकल गोल्ड खरीदना
फिजिकल गोल्ड खरीदने का एक विकल्प अपने पड़ोस का ज्वैलर है जिस पर आप विश्वास भी करें। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता को ठीक से जांच लें। शुद्धता चेक करने के लिए हॉलमार्किंग सबसे आसान तरीका है। बीआईएस सोने के आभूषणों के लिए सर्टिफिकेशन और हॉलमार्किंग संस्था है। अगर आप सोने की ज्वेलरी बनवाएं तो इस पर 6% से 14% के बीच चार्ज लगता है। कुछ ज्वेलर्स इसके लिए फिक्स्ड मेकिंग चार्ज लेते हैं।

2. गोल्ड ETF में निवेश करना
आप गोल्ड ETF में भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ एक ऐसा निवेश है जिसका इस्तेमाल छोटी और लंबी दोनों अवधियों के वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। ईटीएफ जो सोने में निवेश करते हैं उनमें जोखिम नहीं होता और न ही स्टोरेज की आवश्यकता होती।

3. गोल्ड बार में निवेश
गोल्ड बार यदि आप किसी मशहूर रिफाइनरी से गोल्ड बार खरीदते हैं, तो इसकी शुद्धता सबसे अधिक होगी। मगर आप खरीदारी के समय बार की रिफाइंमेंट के बारे में जरूर जानकारी लें। एमएमटीसी पीएएमपी और बैंगलोर रिफाइनरी भारत में सोने की दो रिफाइनरी हैं। 24 कैरेट सोने के मामले में 24 के 24 टुकड़े पूरी तरह से शुद्ध होते हैं। 24 कैरेट सोना सबसे प्योर सोना होता है, क्योंकि यह 100% सोना ही होता है और यह निवेश के लिए बढ़िया है। गोल्ड बार को खरीदने से पहले उस पर बीआईएस हॉलमार्क चेक करें।

Share:

इंदौर में भी किल्लत जारी, पीथमपुर की कंपनी में तीन दिन से खड़ी है गाड़ी

Thu Apr 22 , 2021
48 घंटे बाद भी नहीं मिली देपालपुर के लिए ऑक्सीजन इंदौर। शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत पिछले कई दिनों से जारी है।हालांकि प्रशासन द्वारा प्रतिदिन 100 टन ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है,लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है।ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर (Depalpur) को 48 घंटे बाद भी आक्सीजन (Oxygen) नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved