• img-fluid

    Environment Day : प्लास्टिक थैली मुक्त सुरक्षित पौधा-रोपण मशीन का आविष्कार

  • June 05, 2021
    अशोकनगर। पर्यावरण दिवस (environment Day) के अवसर पर पर्यावरण उत्थान को लेकर परम्परागत तौर पर जगह-जगह पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इस बार भी गए। पर इन पौधा रोपण कार्यक्रमों में प्लास्टिक की थैली (plastic bag) में रखकर लाए गए रोपने के लिए पौधों की प्लास्टिक थैलियों को खुले में छोड़ देने से पौधों के पर्यावरण उत्थान के साथ प्लास्टिक की थैलियां पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित भी होती हैं।
    आखिर फिर सुरक्षित पर्यावरण के लिए पौधा रोपण कैसे हो? इसी श्रंखला में जिले के युवा कृषि वैज्ञानिक ने प्लास्टिक थैली मुक्त सुरक्षित पर्यावरण उत्थान को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक ईको फ्रेण्डली प्रोट्रे मेकिंग मशीन का आविष्कार किया है।
    वैसे तो जिले के पिपरई कस्बा क्षेत्र के जमाखेड़ी गांव निवासीराजपाल नरवरिया कृषि क्षेत्र में पहले भी कई आविष्कार कर चुके हैं, और इन आविष्कारों के प्रतिफल स्वरूप राष्ट्रपति भवन से तक पुरस्कृत हो चुके हैं।


    पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजपाल नरवरिया ने प्लास्टिक थैली मुक्त पौधा-रोपण के लिए ईको फ्रेण्डली प्रोट्रे मेकिंग मशीन का आविष्कार किया है।
    राजपाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि यह ईको फ्रेण्डली प्रोट्रे मेकिंग मशीन उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों के लिए लांच की है, जो एक साधारण डिवाइस है। इसमें गोबर और कृषि अवशिष्ट का उपयोग करके पौधा जगाने के लिए विशेष प्रकार की पर्यावरणकूल प्रोटो तैयार की जाती है। जिसके उपयोग से पौधे नर्सरी तैयार करने के लिए प्लास्टिक थैलियां और अधिक खाद्य की आवश्यकता नहीं होती है।
    राजपाल कहते हैं कि अक्सर पौध नर्सरी तैयार करने के लिए प्लास्टिक की थैलियों में खाद्य भरकर पौधे तैयार किए जाते हैं, जबकि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदेह होती है। उन्होंने बताया कि जब उनका ध्यान सड़क पर पड़े गोबर और कृषि अवशिष्टों पर गया तो इन का उपयोग प्लास्टिक थैलियों की जगह पौधों एवं सब्जियों की नर्सरी उगाने के लिए प्रो ट्रे बनाया जा सकता है।
    प्रो-ट्रे बनाने के लिए बना डाली ईको फ्रैंडली मेकिंग मशीन:
    यह एक हाथ से चलाई जाने वाली मशीन है। जिसके द्वारा पशुओं के गोबर से ईको फ्रैंडली प्रो ट्रे बनाने का कार्य किया जाता है। यह लोहे से तैयार की गई मशीन चौकोर आकार में है। मशीन में प्रो ट्रे निर्माण संबंधित कुछ प्रणालियां लगाई गईं हैं। जिसको अंदर से 6 भागों में विभाजित किया गया है। जिससे एक बार में 6 खण्डों में प्रो ट्रे का सैट तैयार होता है।
    मशीन का संचालन बहुत ही सरल और सुविधाजनक है, जिसको कोई भी महिला-पुरुष संचालित कर सकता है। मशीन बहुत ही सस्ती है और बिजली का खर्चा भी नहीं। मशीन से निर्मित प्रो ट्रे ईको फ्रैंडली होने के कारण स्वयं ही खाद्य का कार्य करती है।
    मशीन के फायदे:
    इस मशीन से तैयार किए गए उत्पाद से पौध नर्सरी तैयार करने के लिए प्लास्टिक थैलियों की जरूरत नहीं होती। जहां अब तक पौधा रोपण के बाद प्लास्टिक थैलियों को खुले में फैंक दिया जाता है, जिससे पर्यावरण नुकसान के साथ पशुओं द्वारा खाने से उनकी अकाल मौत हो जाती है।
    इस मशीन द्वारा निर्मित विधि से पौधों को जमीन में प्रो ट्रे सहित रोप दिया जाता है। जिससे पौधों की जड़ें नहीं टूटती हैं तथा पौधों की जड़ों में यह प्रो ट्रे खाद्य का काम करती है। इस मशीन के संचालन एवं रख-रखाव का कोई खर्च भी नहीं है।
    रोजगार की उपलब्धता:
    इस मशीन के उपयोग से दूरस्थ अंचलों में महिला-पुरुष रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, वहीं पर्यावरण प्रेमी, उद्यानकि, वन विभाग अपने यहां प्लास्टिक थैली मुक्त पौध नर्सरी तैयार कर सकते हैं।

     

    Share:

    मानसून का आगमन समय से पूर्व, खाद बीज की बड़ी मांग

    Sun Jun 6 , 2021
    मंदसौर । अब कभी भी मानसून की आमद हो सकती है, ऐसे में किसानों (farmers) से खरीफ की बोवनी की तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन खेतों में बोवनी की सीजन का समय आते ही बीज का टोटा पड़ने लगा है। सोसायटियों (Societies) में बीज नहीं मिल रहा है और बाजार में भी बीज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved