नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को पत्र लिखा है. उन्होंने सभी 70 उम्मीदवारों का परिचय देते हुए उनके फोटो के साथ हर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को पत्र लिखा है. इसमें दिल्ली के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों का ब्यौरा दिया गया है. विकसित भारत विजन 2047 का उल्लेख किया गया है. वोटरों से अपील की गई है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं.
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए दिल्ली की बड़ी भूमिका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ऐसी दिल्ली बनाना चाहती है जो नई विश्व व्यवस्था के सापेक्ष महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो. दिल्ली में मेट्रो, एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया गया. एम्स का विस्तार किया गया. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया. भारत मंडपम, यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाए गए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, यह प्रतिबद्धता है. वोटरों से अपील की है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाएं. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर शोर के साथ प्रचार कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved