• img-fluid

    8 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

  • February 04, 2023

    • नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही

    गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किये जाने के लिये नशा माफियाओं पर कडी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न नशा माफियाओं, नशा तस्करों आदि की गतिविधियों पर सतत् निगाहें रखते हुये उनके विरुद्ध एक के बाद एक कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03 फरवरी 2023 को जिले के फतेहगढ थाना पुलिस द्वारा राजस्थान से गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने आए अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03 फरवरी के दोपहर में जिले के फतेहगढ थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक हरे स्लेटी रंग की स्पलेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व28 स्ङ्घ 0197 पर एक व्यक्ति छबडा तरफ से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर हमीरपुर होकर आने वाला है, इस सूचना के मिलते ही नशा तस्कर पर कार्यवाही हेतु फतेहगढ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल रवाना हुई और फतेहगढ-छबडा रोड स्थित हमीरपुर सेमरा मोड पर वाहन चैकिंग लगाई गई, जहां कुछ ही देर बाद हमीरपुर रोड तरफ से मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की मोटरसाइकिल व व्यक्ति आता दिखा जिसकी मोटरसाइकिल पर पीछे एक सफेद रंग की बोरी भी बंधी हुई थी ।



    पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम पप्पू पुत्र गंगाराम मीना उम्र 45 साल निवासी ग्राम मंडोला, थाना छीपाबडौद, जिला बारां, राजस्थान का होना बताया । जिसकी मोटरसाइकिल पर बंधी बोरे को चेक करने पर उसमें 08 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला । पुलिस द्वारा आरोपी के पास से मिले अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 80 हजार रूपये एवं तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक क्रछ्व2- स्ङ्घ 0197 कीमती 50 हजार रुपये सहित कुल 01.30 लाख रुपये का मशरुका विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना फतेहगढ में अप.क्र. 30/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर उसके मादक पदार्थ तस्करी के अन्य स्त्रोतों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फतेहगढ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह बुंदेला, सउनि मि_ूलाल, प्रधान आरक्षक जसमन बुनकर, प्रधान आरक्षक बालस्वरुप धाकड, आरक्षक हरिओम परमार एवं सैनिक रवि रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।

    Share:

    आधी रात पार्टी कर लौट रहे दोस्तों की कार खंती में गिरी, दोनो की मौत

    Sat Feb 4 , 2023
    सूखीसेवनिया के सेवनिया ओमकारा का मामला, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। सूखीसेवनिया इलाके में स्थित सेवनिया ओमकरा में देर रात दो बजे करीब पार्टी कर लौट रहे दो दोस्तों की कार एक खंती में जा गिरी। इससे दोनों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved