हमीरपुर। राठ कस्बे के स्वामी ब्रम्हानन्द क्रीड़ा स्थल में स्वामी ब्रम्हानन्द एसीसी अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पूल बी का मंगलवार को मैच पंजाब बनाम हरियाणा टीम के बीच खेला गया। हरियाणा ने यह मैच 61 रनों से जीत सेमी फाइनल में जगह बनाई।
मंगलवार को हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें बल्लेबाज गौरव रावत ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। गौरव ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाये। वहीं सौरभ यादव ने 32 रनों का योगदान दिया। हरियाणा की टीम 22 ओवर में 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से गेंदबाज सुरेंदर सिंधु और राजू फम्बनवाल ने 2-2 विकेट लिए।
पंजाब की टीम की शुरूआत काफी खराब रही। पूरी टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसने दीपक ने 28 और राजू फम्बनवाल ने 19 रनों का योगदान दिया। हरियाणा ने यह मैच 61 रनों से जीत सेमी फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच पंकज चोपड़ा को दिया गया। एम्पायरिंग की भूमिका विपुल और पीयूष निभाई। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्म सिंह राजपूत ने बताया कि कल पूल बी का दूसरा सेमीफाइनल मैच हरियाणा बनाम नागपुर के बीच 11 बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved