इंदौर। राहुल गांधी भले ही भारत जोडऩे को लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन कांग्रेसियों की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कल भी राजबाड़ा के मंच पर कांग्रेस नेताओं में टोकाटाकी होती रही। मंच की पूरी व्यवस्था शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने अपनी टीम को सौंप रखी थी पर टीम ने यहां 20 कुर्सी लगा रखी थी, लेकिन बाद में जयराम रमेश और कुछ केंद्रीय नेताओं को मंच पर बैठाने का इशारा किया गया तो चार कुर्सी और बढ़ाई गई। इसके साथ ही जब राहुल गांधी को मंच पर लाया जाने लगा तो स्थानीय कांग्रेस और उनकी टीम में कोई समन्वय नजर नहीं आया और राहुल को सीढिय़ों की बजाए पीछे से इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल और देवेंद्रसिंह यादव ने हाथ के सहारे से मंच पर चढ़ाया।
पूर्व विधायक अश्विन जोशी जब राहुल गांधी को राजा-महाराजा की पगड़ी पहनाने लगे तो राहुल ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे कोई राजा-महाराजा नहीं हैं, जो पगड़ी पहने, वे सामान्य व्यक्ति ही हैं। इसी बीच शहर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शैलेष गर्ग राहुल गांधी को कुछ कहने लगे तो भोपाल के रामेश्वर नीखरा ने उन्हें बैठा दिया। इस पर गर्ग नाराज हो गए। इसी बीच सज्जन वर्मा समर्थक विवेक खंडेलवाल हाथ में एक कागज लेकर राहुल को दिखाने पहुंचे। वे आगे बढ़ ही रहे थे कि दिग्विजयसिंह ने उन्हें रोक दिया और कहा कि बाद में दिखाना।
विधायक पटेल को मिला लंबे होने का फायदा तो शुक्ला का फूला दम
राहुल गांधी के साथ चल रहे नेताओं में किसी का दम फूल रहा है तो कोई उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। आज सुबह जब बड़ा गणपति से यात्रा शुरू हुई तो शहर के दोनों विधायक उनके साथ थे। संजय शुक्ला बार-बार आगे-पीछे हो रहे थे। राहुल के साथ कदम से कदम मिलाने में उनका दम फूल रहा था तो विधायक विशाल पटेल और लम्बे होने और प्रतिदिन वॉक करने का फायदा मिला और वे एक बार भी पीछे नहीं हटे। पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह भी सुबह से गांधी के साथ कदमताल करते नजर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved