img-fluid

चौकीदारों से पूछताछ, सिमरोल के बाद नहीं दिखी कार

July 08, 2024

इंदौर। प्रापर्टी ब्रोकर (Property Broker) के यहां लाखों की चोरी (Theft of millions) कर कार (car) ले जाने वाले नकाबपोशों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।


कल कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में पांचाल परिसर निवासी प्रापर्टी ब्रोकर सोनू पांचाल के घर खिडक़ी की ग्रिल निकालकर घुसे नकाबपोश दो लाख से अधिक के जेवर और कार ले गए थे। पुलिस की टीमे कार को ट्रेस करने में जुटी हैं। बताते हैं कि सिमरोल के बाद पुलिस को कार का कोई फुटेज नहीं मिला है। दूसरी ओर पुलिस को जो फुटेज मिले हैं उनमें दो नकाबपोश दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने चेहरे पर गमछा लपेटा हुआ है। पुलिस को अंदेशा है कि इनकी संख्या तीन से चार हो सकती है। हो सकता है कि दो आसपास खड़े होकर रैकी कर रहे हों। वहीं पुलिस को यह भी संदेह है कि स्थानीय बदमाश भी इसमें शामिल हो सकता है। इसके चलते पुलिस क्षेत्र में खेतों पर चौकीदारी करने वाले चौकीदारों से पूछताछ कर रही है। पहले की घटनाओं में भी पता चला था कि बदमाश पहले इंदौर में अपने परिचित चौकीदारों के यहां रुके थे और फिर रात में वारदात करने निकले थे।

Share:

नर्मदा लाइन के लिए खोदे गड्ढे, बारिश में बने जानलेवा

Mon Jul 8 , 2024
5 करोड़ की पैनल्टी के बाद भी नहीं सुधरा कंपनी का ढर्रा नर्मदा सप्लाय लाइनों की खुदाई से लोग परेशान…15 किलोमीटर में सीमेंटीकरण बाकी इंदौर। नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर में नर्मदा की नई सप्लाय लाइनें बिछाने का काम सौंपा था और कई इलाकंो में यह काम शुरुआती दौर में तेजी से किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved