इंटरपोल ने मई 2021 में भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (mehul choksi) के अपहरण और प्रताड़ना के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ तीन रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। ये कदम एंटीगुआ और बारबुडा के अधिकारियों के अनुरोध पर उठाया गया है।
द्वीप राष्ट्र के पुलिस बल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि एंटीगुआ और बारबुडा के एक मजिस्ट्रेट कोनलिफ क्लार्क द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है।
चोकसी ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उनकी कंपनियों ने बैंक से लिए गए कर्ज पर कभी डिफाल्ट नहीं किया। चोकसी 2017 से एंटीगुआ और बारबुडा का नागरिक है। चोकसी ने आरोप लगाया था कि उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर जबरन एंटीगुआ से वेस्टइंडीज के एक अन्य द्वीप डोमिनिका तक एक नाव पर ले जाया गया, जहां उन्हें पीटा गया।
चोकसी की शिकायत को एंटीगुआन पुलिस के साथ-साथ एक डोमिनिकन अदालत ने जांच में सही पाया है। चोकसी ने आरोप लगाया था कि उन्हें एंटीगुआ में हंगरी की एक महिला के फ्लैट में रखा गया था। इसके बाद ब्रिटेन के दो भारतीय मूल के पुरुष उसे डोमिनिका ले गए और उसे डोमिनिकन पुलिस को सौंप दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved