img-fluid

इस राज्य में 7 घंटे के लिए बैन हुआ इंटरनेट, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला

October 27, 2024

डेस्क: असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार (27 अक्टूबर) को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस दौरान राज्य में करीब सात घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं. राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं.

पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका है जब मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं. शुक्रवार (25 अक्टूबर) को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लिखित परीक्षा आयोजित कराने तथा सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए’’ मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल डेटा सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं.


इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन पर आधारित ‘ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी’ और ‘वॉयस कॉल’ की सेवाएं चालू रहेगी. आदेश में कहा गया कि अधिसूचना का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रासंगिक प्रावधान के तहत दंडनीय होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य स्तरीय भर्ती आयोग के अंतर्गत हो रही प्रतियोगी परीक्षा 28 जिलों में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.

असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कुल 5,023 पदों पर भर्ती होगी. राज्य के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने शनिवार (26 अक्टूबर) की शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनएफआर ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है.एसएलआरसी के तहत तृतीय श्रेणी के पदों पर लिखित परीक्षा 15 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी और इस दौरान भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं.

Share:

लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा है सबका नाम

Sun Oct 27 , 2024
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से होटलों को उड़ाने की ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग भी की है। मेल के मुतबिक ये धमकी लखनऊ के होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री, होटल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved