• img-fluid

    इंटरनेट यूजर को मिलेगा सुरक्षित माहौल, ‘क्वाड’ देशों ने शुरू किया नया अभियान

  • February 09, 2023

    वॉशिंगटन (Washington)। भारत (India), ऑस्ट्रेलिया (Australia), जापान (Japan) और अमेरिका (America) के चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) समूह (Quadrilateral Security Dialogue (QUAD) Group) ने सदस्य देशों में साइबर सुरक्षा (Cyber Security) सुधार के लिए एक जन अभियान की घोषणा की है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘क्वाड साइबर चुनौती’ (Quad Cyber Challenge) अभियान के तहत हिंद-प्रशांत और अन्य क्षेत्रों से इंटरनेट यूजर्स को इसमें शामिल होने व उन्हें सुरक्षित तथा जिम्मेदाराना ढंग से साइबर दुनिया का इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित किया गया है।


    बयान में कहा गया है कि दुनिया भर में इंटरनेट उपयोगकर्ता साइबर अपराध और अन्य साइबर खतरों के निशाने पर हैं, जिससे हर साल खरबों डॉलर का नुकसान होता है और संवेदनशील व निजी जानकारी को भी खतरा है। जानकारी के मुताबिक, यह पहल लोगों के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्थाओं और यूजर्स को लाभ पहुंचाने के लिए अधिक सुरक्षित व लचीले साइबर पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के क्वाड के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।

    अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन का बयान
    अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा, हम सदस्य देशों में साइबर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ‘क्वाड’ भागीदारों के साथ साइबर चुनौती पहल के मकसद से साथ आए हैं। साथ मिलकर हम लोगों और कंपनियों से खुद को और अपने उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) को सुरक्षित माहौल देने के लिए आसान कदम उठाने को कह रहे हैं।

    Share:

    भीषण सड़क हादसाः ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत

    Thu Feb 9 , 2023
    नोएडा (Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बड़ा सड़क हादसा (big road accident) हो गया। बादलपुर में जीटी रोड हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने रोडवेज बस (roadways bus) ने 7 लोगों को टक्कर (hit 7 people) मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत (4 people died) हो गई और तीन लोग जख्मी हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved