जमशेदपुर (Jamshedpur)। झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur of Jharkhand) में अचानक हुए हिंसा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा ठप्प कर धारा 144 (section 144) लगा दी गई ताकि कोई अफवाह ना फैले।
जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर ((Jamshedpur of Jharkhand) ) में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में शनिवार की रात धार्मिक झंडे में मांस बांधे जाने के बाद बिगड़ा माहौल रविवार की शाम 6 बजे बेकाबू हो गया। दोनों पक्षों में पथराव होने लगा, इसके बाद पांच दुकान व चार वाहन फूंक दिये गए। इनमें तीन बाइक और एक टेंपो शामिल हैं। दोनों तरफ से चार राउंड फायरिंग भी हुई, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की। स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
माहौल को देखते हुए रात 8 बजे धारा 144 लगाने का ऐलान करते हुए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। फोर्स की कमी होने के कारण एसपी सिटी और एसडीओ ने खुद मोर्चा संभाला। दो लाइन का घेरा बनाकर शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर चार वाले रोड में भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ज्योंहि भीड़ की तरफ बढ़ी कि अचानक पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया गया। लिहाजा पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस इस रोड में भीड़ को भाटिया पार्क तक खदेड़ते हुए ले गई।
रविवार शाम को एक पक्ष के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल के बाहर में बैठक बुलाई थी। इसमें काफी लोग मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जहां विवाद हुआ था, उस चौक का नामकरण बजरंग चौक किया जाएगा। दूसरी ओर, इफ्तार चल रहा था। सभी लोग वहां से नारेबाजी करते हुए चौक की तरफ बढ़ने लगे। वे लोग रोड नम्बर दो के पास पहुंचे ही थे कि अचानक दूसरे पक्ष ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते एक-दूसरे पर दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस की संख्या इतनी नहीं थी कि भीड़ पर काबू पा सके। इसी भीड़ में दोनों पक्ष से दो-दो राउंड फायरिंग भी की गई। पथराव के बीच ही शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर दो के निकट की पांच दुकानों में आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, 14 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस तीन बाइक को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved