• img-fluid

    इस छोटी सी ट्रिक से जल्दी नहीं खत्म होगा इंटरनेट डेटा, आज ही करें ट्राय

  • May 12, 2022


    डेस्क: स्मार्टफोन के बिना आज की लाइफ में हमारे कई काम अधूरे हो सकते हैं. दरअसल आज के समय में फोन से लगभग सारे ही काम कनेक्टेड हैं. खासतौर पर लॉकडाउन के दौरान और उसे बाद तो फोन की अहमियत और ज़रूरत और भी बढ़ गई है. यहीं वजह है कि फोन के साथ हमारे खर्च में भी इज़ाफा हो रहा है.

    आज फोन का ज़्यादा इस्तेमाल का सीधा मतलब है इंटरनेट की ज़्यादा खपत. ऐसे में अगर आपका इंटरनेट पैक भी जल्द ही खत्म हो जाता है, तो आज हम आपको एक शानदार ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप अपने नेट की लिमिट को बढ़ा सकते हैं.

    डेली डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद यूज़र्स को स्लो स्पीड का इंटरनेट मिलता है, और इसके बाद इसका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. कई ऐसे पैक भी हैं जो अनलिमिटेड डेटा मुहैया कराते हैं, लेकिन समय से पहले ये भी खत्म हो जाते हैं, जिससे स्मार्टफोन यूज़र्स को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

    अगर आपने कोई लिमिट वाले प्लान को सब्सक्राइब कर रखा है तो आपको डेली डेटा को सेट करना पड़ेगा, ताकि कहीं ऐसा न हो जाएं कि पूरा डेटा एक ही दिन में खत्म हो जाएं.


    कैसे बचाएं अपना डेली डेटा:-

    1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Settings में जाना होगा.
    2. अब आपको Sim Card & Mobile Data के ऑप्शन पर जाना होगा.
    3. यहां बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको Data Usage पर जाना होगा.
    4. इसके बाद अब आपको Mobile data Limit पर क्लिक करना होगा.
    5. फिर इसके बाद डेली कितना MB या GB डेटा खर्च करना है, वो यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं.
    6. ऐसा करते ही आपका डेली डेटा लिमिट सेट हो जाएगा. फिर जब लिमिट वाला डेटा का इस्तेमाल आप पूरा कर लेंगे तो बाद में नेट चलना बंद हो जाएगा. हालांकि आप लिमिट को बदल भी सकते हैं.

    इन तरीकों से भी कम खर्च होगा डेटा
    मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले ध्यान रखें कि उन ऐप्स का यूज कम करें, जिसमें डेटा की खपत ज्यादा होती है. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है.

    Share:

    पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ व्यापारिक संबंध शुरू नहीं करेगी

    Thu May 12 , 2022
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के पाक वाणिज्य मंत्रालय (MOC) ने भारत के साथ (With India) रुके हुए द्विपक्षीय व्यापार संबंध (Bilateral Trade Relations) को लेकर बड़ा ऐलान किया (Made a Big Announcement) कि पाकिस्तान की नई सरकार (Pakistan New Government) भारत के साथ व्यापारिक संबंध शुरू नहीं करेगी (Will Not Start Trade Relations with India) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved