• img-fluid

    हरियाणा के नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, SMS सेवाएं भी सस्पेंड, ब्रज मंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा सख्त

  • July 21, 2024

    नूंह। हरियाणा के नूंह (Nuh in Haryana) स्थित नल्हड़ मंदिर पर सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा (Brajmandal Yatra) निकाली जाएगी। इस दौरान मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात (Heavy police force deployed at the temple) रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पहाड़ पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। बता दें कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ सशर्त मंजूरी मिली है। पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनात की गई है। यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक है। मस्जिद, मदरसे व पीर के सामने नारेबाजी और भाषण बाजी पर रोक रहेगी।

    नूंह जिले में रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए शासन ने यह आदेश जारी किया है। इसके अलावा जलाभिषेक पूरी होने तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे। 22 जुलाई को निकलने वाली जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर आईजी रेवाड़ी रेंज ने रविवार को नलेश्वर शिव मंदिर का निरीक्षण किया।


    इस दौरान उनके साथ एसपी नूंह, एसपी पलवल डीएसपी तावडू सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। नलेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर आईजी रेवाड़ी ने देखा कि किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था इस बार यहां पर करनी है। इसके बारे में विस्तार से तकरीबन एक घंटे चर्चा हुई। उन्होंने मीडिया के कैमरे पर बोलने से अभी मना कर दिया। इतना साफ है कि जिस तरह पिछली साल 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। वह हिंसा इस बार ना हो उसको लेकर पुलिस के इस वर्ष पुख्ता इंतजाम देखने को मिलेंगे। नलेश्वर शिव मंदिर से सुबह 10 बजे यह यात्रा शुरू होगी। इसके बाद फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर यात्रा पहुंचेगी और यात्रा का समापन शाम पांच बजे पुनहाना के सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में होगा।

    यात्रा के जो भी रूट तैयार किए गए हैं उन रूट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार लगाई गई है। वहीं यात्रा को लेकर नलेश्वर मंदिर पर इस बार ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नूंह फिरोजपुर झिरका पुनहाना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। साथ-साथ नलेश्वर मंदिर के चारों तरफ अरावली पर्वत है तो उसे पर भी पुलिस के जवान सुरक्षा के रूप में मौजूद रहेंगे।

    अब देखना यह है कि 22 जुलाई को शोभायात्रा आएगी और किस तरीके से पुलिस अपनी सुरक्षा घेरे के बीच में इस बार यात्रा को कामयाब करेगी। वहीं मंदिर की देखरेख कर रहे सरदार जी एस मलिक ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा को लेकर पूरी तरह से तैयारी की हुई है। प्रशासन अपनी तैयारी कर रहा है हमारी अपनी अलग से तैयारी है मंदिर की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया। जाएगा इस बार यात्रा बहुत ही अच्छे तरीके से निकल जाएगी।

    Share:

    राज्यपाल कलराज मिश्र ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर पौधे भी वितरित किए

    Sun Jul 21 , 2024
    जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान तहत (Under the “One Tree on Mother’s Name” Campaign) पौधारोपण कर पौधे भी वितरित किए (Planted Saplings and also distributed them) । उन्होंने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आह्वान किया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved