• img-fluid

    International Yoga Day 2022: बॉलीवुड की ये हसीनाएं योग के जरिए खुद को रखती है फिट, ये है फिटनेस मंत्रा का राज

  • June 21, 2022

    नई दिल्ली। हेक्टिक शेड्यूल के बीच खुद के लिए समय निकाल पाना लगभग हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में योग और जिम के लिए समय निकाल पाना हर किसी के लिए एक बड़ा टास्क बन जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम एक्ट्रेसेस की फिटनेस मंत्रा का राज कुछ और नहीं बल्कि रोजाना योगाभ्यास करना है। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) समेत कई हीरोइनें प्रॉपर डाइट के साथ-साथ हर रोज योग भी करती हैं। योग के जरिए ना सिर्फ मन की शांति मिलती है बल्कि इंसान दिन भर तरोताजा महसूस करता है। आज इंटरनेशनल योगा डे 2022 (International Yoga Day 2022) के खास मौके पर बात करेंगे फिल्म दुनिया की उन हीरोइनों के बारे में जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ योगा के दम पर छरहरी और फिट बॉडी पाई है।



    योग के जरिए फिट रहती हैं ये हसीनाएं
    करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, जैकलिन फर्नांडिस, शिल्पा शेट्टी और आलिया भट्ट हेक्टिक शेड्यूल के बीच खुद के लिए जरूर समय निकालती हैं। इन हीरोइनों की फिटनेस को देखने के बाद लोग यही सोचते हैं कि काश हम भी ऐसे फिट होते लेकिन इसके लिए डेडीकेशन की बहुत जरूरत है। इन हीरोइनों के अलावा बिपाशा बसु, नरगिस फाखरी, कंगना रनौत और लारा दत्ता भी खुद को योग के जरिए फिट रखती हैं।

    योगा से बदली करीना की जिंदगी
    एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने इस बात का जिक्र किया था कि योगाभ्यास के चलते ही उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘मैं हर रोज योग करती हूं। मुझे एहसास होता है कि इससे मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। मैं सुबह योगाभ्यास करती हूं और इसे पूरे डेढ़ घंटे देती हूं। इससे में पूरे दिन एक्टिव रहती हूं। जिस दिन भी मुझसे यह मिस हो जाता है, मैं अच्छा महसूस नहीं करती हूं। ऐसा लगता है कि मेरा कोई काम अधूरा रह गया है।’

     

    Share:

    महाराष्ट्र सरकार की बढ़ी मुश्किलें, 25 विधायकों के साथ 'गायब' हुए उद्धव सरकार के मंत्री

    Tue Jun 21 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषण चुनावों के बाद उद्धव सरकार (Uddhav government) की मुश्किल बढ़ते दिख रही है. शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से दरअसल शिवसेना का संपर्क नहीं हो रहा है. बताया जा रहा कि शिंदे ‘ऑउट ऑफ रीच’ हो गए हैं और परेशानी की बात ये है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved