- स्वीप में 13 देशों की महिला उद्यमी और प्रतिनिधिमंडल हुए शामिल
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन स्वीप- 2022 की बुधवार 24 मार्च गुरुवार को शानदार शुरुआत हुई। मावे द्वारा आयोजित इस सम्मेलन स्वीप- 2022 का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्वीप के अंतर्गत होने वाली राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिशन का उद्घाटन शिव शिखर शुक्ला (प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म) और जॉन किंग्सली द्वारा भोपाल की महिला उद्यमियों के साथ किया गया। इस एग्जीबिशन में देशभर के 14 प्रदेशों की महिला उद्यमियों ने अपने लगभग 100 स्टॉल प्रस्तुत किए है। जिसमें आउटफिट्स, कॉस्मेटिक्स और ज्वेलरी ही नहीं बल्कि हैंडीक्राफ्ट्स, ग्रीन प्रोडक्ट्स, होम डेकोर और हाइजीन प्रोडक्ट्स के बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल रहे हैं।
मावे द्वारा आयोजित स्वीप- 2022 को एमएसएमई मंत्रालय (भारत सरकार), एमएसएमई मंत्रालय (मध्य प्रदेश सरकार), मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, मध्यप्रदेश टूरिज्म एवं अन्य के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि च्च्इस अदभुत आयोजन के लिए मावे टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं । मध्यप्रदेश, महिला शक्तिकरण की एक प्रयोग शाला बन चुकी है महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपने सफलता हासिल कर रही है। आर्थिक सहशक्तिकरण महिलाओं से बेहतर कोई नहीं कर सकता। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि महिलाओं के लिए मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा की जो घर को मैनेज कर सकती है वह पूरी दुनिया को मैनेज कर सकती है। च्च्मावे की अध्यक्ष अर्चना भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हमारे मुख्यमंत्री की आभारी हूँ कि उन्होंने एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए मध्य प्रदेश में एक नई सोच बनाई है। उन्होंने महिला उद्धमियों को आगे बढ़ाने की जो बात कही है वह एक बहुत ही सराहनीय कदम है।