• img-fluid

    अंतराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार, नेपाल के आरोपितों ने दिया घटना को अंजाम

  • July 24, 2020

    राजगढ़। जिले मे पिछले दिनों थाना पचोर क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार के रहने वाले राम गोयल के घर 14 जुलाई की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा मामले में अपराध धारा 381 और 328 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
    पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया था जिसके द्वारा घटना को अंजाम देने वाली अनुष्का एवं उसके तीन साथियो की तलाश के लिए थाना पचोर का दल एवं विशेष दल द्वारा इस बड़ी चोरी को गंभीरता से लेकर चोरी मे गया माल एवं चोरों की तलाश हेतू जिले से पुलिस दलों को संभावित स्थलों के लिए रवाना किया गया था।
    पुलिस के विशेष दल ने दिल्ली पुलिस की विशेष स्टाफ दल की मदद से मामले के मुख्य आरोपित बीरमान धामी उर्फ सम्राट निवासी आर्य समाज रोड, उत्तमनगर नई दिल्ली, अनुष्का उर्फ आशु और कुशलता भूकेल (28)निवासी शाकीबा बाद, बदलपुर नई दिल्ली, तेज रोक्या, शाकीबा बाद नई दिल्ली,भारत थापा शाकिबा बाद नई दिल्ली सहित आरोपियों को दिल्ली से पचोर तक लेकर आने वाले वाहन को उक्त तीनों आरोपितों के लिए बुक करने वाले पवन थापा (27)निवासी नई दिल्ली,बेहोशी की दवाई उपलब्ध कराने वाला कमलसिंह ठाकुर (58) नई दिल्ली,चोरी के जेवरात खरीदने वाला मोहम्मद हुसेन (32) दिल्ली,जेवरात को गलाने मे सहायता करने वाला विक्रांत कुलकर्णी (25) दिल्ली,अनुष्का को उस कंपनी मे नोकरानी के लिए लगवाने वाली सरिता शर्मा (40) नोएडा, आरोपित अनुष्का को नोकरानी के रूप मे श्रीराम गोयल के दामाद के यहाँ नोकरी पर लगाने वाला बिलाल अहमद उर्फ सोनू (33) दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अलग –अलग माल जब्त किया गया है।
    आरोपित तेज रोक्या 855॰ 15 ग्राम सोना और 3,7200 रुपए,अनुष्का उर्फ कुशलता 984॰ 87 ग्राम सोना और 5,2110 रुपए,वीरमाल थामी उर्फ सम्राट 972 ग्राम सोना, 120 ग्राम चाँदी और 49610 रुपए, भरतलाल थापा 261 ग्राम सोना और 64100 रुपए, मोहम्मद हुसेन 1.870 किलोग्राम चाँदी,पवन थापा 203 ग्राम सोना और 10,000 रुपए, कमलसिंह ठाकुर 100 ग्राम चाँदी, विक्रांत कुलकर्णी से तीन लाख रुपए कुल 5,13020 रुपये जप्त किए गए है।

    Share:

    आज रात नागचंद्रेश्वर के पट तो खुलेंगे लेकिन सिर्फ पूजा पाठ होगी

    Fri Jul 24 , 2020
    उज्जैन। महामारी के चलते आज रात वर्ष में एक बार खुलने वाले महाकाल के शिखर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट तो खुलेंगे लेकिन वहाँ सिर्फ आरती पूजन होगा। श्रद्धालुओं को महामारी के भय से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस कारण उन्हें सवारियों की तरह नागचंद्रेश्वर के दर्शन भी घर बैठे ही करने होंगे। सहायक प्रशासनिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved