इंदौर। शहर से तैराकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर (International level) की प्रतियोगिताओं हेतु खिलाड़ियों को तैयारी का अवसर देने के उद्देश्य से बनाया गया स्विमिंग पूल पूर्ण रूप से बनकर तैयार है, आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा (Indore Development Authority Chairman Jaipal Singh Chavda) ने स्विमिंग पूल का, लोकार्पण के पूर्व निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर,उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
साथ ही लोकार्पण के पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा पूल मे तैराकी के सांकेतिक अभ्यास कराए जाने की योजना बनाए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर आईडीए सीईओ आर पी अहिरवार एवं प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved