प्राधिकरण को दिल्ली और भोपाल की दो फर्मों ने सौंपे टैंडर, पौने 3 लाख रुपए तक प्रतिमाह मिलेंगे
इंदौर। प्राधिकरण द्वारा पिपल्याहाना में 22 करोड़ रुपए की लागत से जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल (International level swimming pool) बनवाया है वह लोकार्पण के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है। साथ ही प्राधिकरण का यह भी प्रयास है कि इसके संचालन और संधारण का ठेका भी मंजूर कर दिया जाए, ताकि लोकार्पण के साथ ही स्वीमिंग पुल शुरू भी हो सके। पिछले दिनों प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए थे और दिल्ली तथा भोपाल की दो फर्मों ने अपने प्रस्ताव सौंपे हैं।
स्वीमिंग पुल संचालन के दिए जाने वाले इस ठेके के बदले प्राधिकरण को लगभग पौने 3 लाख रुपए प्रतिमाह की राशि मिलेगी और शहर को भी इस तरह की यह पहली सौगात होगी। देशभर में इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल इसके पूर्व सिर्फ दो ही हैं। पहला नई दिल्ली का तालकटोरा और दूसरा उत्तरप्रदेश के सेफाई में मौजूद है। लिहाजा यह प्रदेश का भी पहला अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल है जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है। अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से इसका लोकार्पण कराया जाना है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक पिछले दिनों स्वीमिंग पुल को भरने की शुरुआत भी की गई, जिसके लिए दो बोरिंग भी खुदवाए थे और उनमें अच्छा पानी निकला। अन्यथा नगर निगम से एक हजार से अधिक टैंकर डलवाना पड़ता। वहीं नर्मदा का कनेक्शन भी लिया जा रहा है। श्री चावड़ा के मुताबिक 22 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल में जहां कई स्पर्धाएं होंगी वहीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्वीमिंग प्रतियोगिताओं के लिए कुशल तैराक भी तैयार किए जा सकेंगे, क्योंकि इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश में इस तरह का स्वीमिंग पुल नहीं है। पिछले दिनों प्राधिकरण ने इसके संचालन और संधारण के लिए भी निजी फर्मों से प्रस्ताव बुलवाए थे। हमारा प्रयास है कि लोकार्पण के साथ ही इसका संचालन और संधारण भी शुरू हो जाए, ताकि स्वीमिंग से जुड़ी गतिविधियां तुरंत ही शुरू की जा सके। इस पूरे स्वीमिंग पुल कॉम्प्लेक्स के रख-रखाव, संचालन-संधारण के लिए दो फर्मों ने टेंडर भरे हैं और दोनों ही पात्र भी पाई गई है। इसमें नई दिल्ली के ताल कटोरा से संबंधित लाम्बा की देवा स्वीमिंग इंस्टीट्यूट के अलावा भोपाल के संतोष कटियार का टेंडर प्राप्त हुआ है। इसमें दो लाख 71 हजार की राशि का टेंडर देवा स्वीमिंग इंस्टीट्यूट का मिला है। इसी हफ्ते प्राधिकरण की बोर्ड बैठक भी प्रस्तावित है जिसमें इन दोनों टेंडरों को रखा जाएगा और अधिक राशि के प्राप्त टेंडर को मंजूरी मिलने की संभावना अधिक है। हालांकि प्राधिकरण का कहना है कि इसके संचालन और संधारण से जो लगभग पौने 3 लाख रुपए की राशि मिलेगी वह खर्च की गई राशि की तुलना में हालांकि कम है। मगर खुद प्राधिकरण इसका संचालन-संधारण नहीं कर सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved