पीपल्याहाना में प्राधिकरण का स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स लगभग तैयार, 15 अगस्त तक उद्घाटन की तैयारी
इंदौर। पिपल्याहाना (Piplyahana) में इंदौर विकास प्राधिकरण ( Indore Development Authority) ने जो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) बनाया है उसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल (Swimming Pool) का निर्माण भी किया गया। देश मे इस तरह का यह तीसरा स्वीमिंग पुल है। पहला ताल कटोरा नई दिल्ली (New Delhi) और दूसरा उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के सैफई में मौजूद है। 22 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार इस स्वीमिंग पुल में अब प्राधिकरण द्वारा पानी भरवाया जा रहा है, जिसके लिए पिछले दिनों दो बोरिंग खुदवाए गए और नगर निगम से भी जल वितरण लाइन डलवाई जा रही है।
प्राधिकरण इस स्वीमिंग पुल का परीक्षण अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था फिना से करवा रहा है और पिछले दिनों उसके विशेषज्ञों ने प्राधिकरण को जो सुझाव दिए थे उसके मुताबिक मौके पर काम भी करवा दिया है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा का कहना है कि यह प्रदेश का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल है, जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही इसका लोकार्पण करवाया जाएगा। इस विशाल स्वीमिंग पुल को भरने के लिए एक हजार टैंकरों से अधिक पानी की आवश्यकता है। लिहाजा पहले विचार किया गया था कि टैंकरों से पानी डलवाया जाए, मगर यह महंगा भी पड़ता और भविष्य में भी परेशानी आती। लिहाजा प्राधिकरण ने पिछले दिनों दो बोरिंग यहां खुदवाए और उनमें अच्छा पानी भी निकल गया, जिससे अभी इस स्वीमिंग पुल को भरने का काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ नर्मदा का कनेक्शन भी निगम से ले रहे हैं। प्राधिकरण का प्रयास है कि इस स्वीमिंग पुल के साथ तैयार इन्क्यूबेशन सेंटर, नायतामूंडला स्थित आईएसबीटी का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों करवाया जाए। 15 अगस्त तक ये संभव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved