img-fluid

इंटरनेशनल रिपोर्ट का दावा- आतंकवाद सहित कई अपराधों में डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल

June 23, 2022


नई दिल्‍ली: Elliptic Connect ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि क्रिप्‍टोकरेंसी के रूप में पसंद की जाने वाली डॉजक्‍वॉइन का अपराध की दुनिया में धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल हो रहा है. वह भी कोई छोटे-मोटे अपराधों में नहीं बल्कि आतंकवाद, बाल यौन शोषण और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों में यह क्रिप्‍टोकरेंसी लेनदेन का प्रमुख हथियार बन गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक लाखों डॉलर की डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल आतंकी गतिविधियों, धोखाधड़ी सहित अन्‍य अपराधों में किया जा चुका है. मौजूदा समय में डॉजक्‍वॉइन बाजार में मौजूद टॉप 10 क्रिप्‍टोकरेंसी में शामिल है और इसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 10 अरब डॉलर पहुंच गया है. अपराध में इस क्‍वॉइन का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल फ्रॉड, स्‍कैम और पॉन्‍जी स्‍कीम के जरिये लोगों से ठगी करने में हो रहा है. साथ ही बाल यौन अपराध व आतंकवाद में भी इसका इस्‍तेमाल किया जा रहा.

क्रिप्‍टो का आतंकी कनेक्‍शन
रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2021 में इजराइल के नेशनल ब्‍यूरो फॉर काउंटर टेर फाइनेंसिंग ने आतंकी संगठन हमास को क्रिप्‍टो में पैसे भेजने का खुलासा किया गया था. इसके तहत डॉजक्‍वॉइन के रूप में भी हमास को 40,235 डॉल भेजे गए थे. देखा जाए तो बिटक्‍वॉइन और टीथर जैसी क्रिप्‍टो के मुकाबले हमास को भेजी गई डॉजक्‍वॉइन की राशि काफी कम है, लेकिन यह इस क्रिप्टो एसेट के बढ़ते जोखिम को दर्शाने के लिए काफी है.

बाल अपराध में 3,000 डॉलर शामिल
बाल यौन अपराध में भी क्रिप्‍टो एसेट के शामिल होने का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट बताती है कि डार्कनेट के जरिये दुनियाभर में बाल यौन अपराध हो रहा है जिसमें डॉजक्‍वॉइन को लेनदेन का जरिया बनाया जा रहा है. वैसे तो अभी इसका अमाउंट काफी कम है, क्‍योंकि ऐसे अपराधों में ग्‍लोबल लेवल पर सिर्फ 3,000 डॉलर की डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल हुआ है. बावजूद इसके कानून एजेंसियों के लिए यह खतरे की घंटी है.


डार्कवेब में हो रहा खुलकर इस्‍तेमाल
इंटरनेट की एक और दुनिया है जिसे डार्कवेब के नाम से जाना जाता है. यहां सभी तरह की आपराधिक गतिविधियां होती हैं. डार्कवेब पर भी डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल बढ़ रहा है. ड्रग्‍स की खरीद-फरोख्‍त, चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को वेरिफाई करने और गैरकानूनी चीजों को खरीदने में भी डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल हो रहा है. साथ ही ऐसे कंप्‍यूटर वायरस व मालवेयर की संख्‍या भी बढ़ रही जो यूजर्स के वॉलेट से डॉजक्‍वॉइन चुराते हैं. क्लिपटोमैनर व डॉकी मालवेयर के जरिये 29 हजार डॉलर के डॉजक्‍वॉइन की चोरी हो चुकी है.

Elliptic ने अभी तक 50 से अधिक चोरी, स्‍कैम और पॉजी स्‍कीम का खुलासा किया है जिसमें डॉजक्‍वॉइन का इस्‍तेमाल किया गया. इस क्रिप्‍टो के लांच होने के तत्‍काल बाद ही इसे हैक करके 14 हजार डॉलर की चोरी की गई थी. चीन में पॉजी स्‍कीम के जरिये 2 करोड़ डॉलर की डॉजक्‍वॉइन उड़ाई गई, जबकि तुर्की में भी साल 2021 में पॉजी स्‍कीम के जरिये 11.9 करोड़ डॉलर के डॉजक्‍वॉइन की ठगी की गई थी.

फिर भी इसे प्रमोट कर रहे एलन मस्‍क
साल 2013 में डॉजक्‍वॉइन के लांच होने के बाद से ही इसे कई सेलिब्रिटी काफी पसंद कर रहे हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति और टेस्‍ला व स्‍पेसएक्‍स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्‍क भी डॉजक्‍वॉइन के बड़े फैन हैं. उन्‍होंने हाल में ही कहा था कि इस क्रिप्‍टोकरेंसी को आगे भी बढ़ावा देते रहेंगे. हालांकि, कई निवेशकों ने उन पर डॉजक्‍वॉइन का पॉजी स्‍कीम की तरह इस्‍तेमाल करने का भी आरोप लगाया है और इसका अमेरिका में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Share:

रोनाल्डो ने रचा इतिहास, एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय

Thu Jun 23 , 2022
नई दिल्ली: स्टार साइक्लिस्ट रोनाल्डो सिंह ने बुधवार को एशियन ट्रैक चैंपियनशिप के अंतिम दिन सीनियर वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहते हुए इतिहास रच दिया. वह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय साइक्लिस्ट बन गए. रोनाल्डो की उपलब्धि महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में किसी भारतीय साइक्लिस्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved