• img-fluid

    शर्मनाक हरकत : इंटरनेशनल मैच के दौरान 2 क्रिकेटर्स को दर्शकों ने दी गालियां, वीडियो वायरल

  • January 08, 2022

    सिडनी । इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने खुद को और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टी ब्रेक (Tea Break) के दौरान गाली देने वाले फैंस को लेकर कहा कि कई बार लोग हदें पार कर जाते हैं.

    सिडनी में बेयरस्टो-स्टोक्स ने दिखाया दम
    सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के तीसरे दिन 36/4 के बाद जॉनी बेयरस्टो (103*) ने बेन स्टोक्स (66) के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की और बाद में मार्क वुड (39) के साथ छठे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. इसी के साथ उन्होंने अपना 7वां टेस्ट शतक बनाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 258/7 रन बनाए, फिर भी वो ऑस्ट्रेलिया से 158 रनों से पीछे है.


    टी ब्रेक के दौरान दर्शकों ने दी गालियां
    इस बीच चाय ब्रेक (Tea Break) के दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे, तब कुछ फैंस ने उन्हें अपशब्द कहे. इस बात की पुष्टि सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड से मिले एक वीडियो में की गई है.

    ‘कुछ फैंस हदें पार कर जाते हैं’
    इस पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कहा, ‘ये अच्छा नहीं है और न इसकी जरूरत है. हम वहां अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए. दुर्भाग्य से कभी-कभी कुछ फैंस हदें पार कर जाते हैं. इसलिए कभी-कभी इसके लिए आवाज उठाना जरूरी हो जाता है.’

    Share:

    दिल्ली-मुंबई में कोरोना की बेकाबू रफ्तार, महाराष्ट्र में 364 डॉक्टर हुए संक्रमित

    Sat Jan 8 , 2022
    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामलों (cases of corona) में फिर से उछाल देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले (more than 17 thousand cases of corona) रिपोर्ट हुए हैं तो वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना मामलों का आंकड़ा 20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved