img-fluid

अंतरराष्ट्रीय ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट से बंजर भूमि पर ब्रोकली व शिमला मिर्च के उत्पादन की जगी आस

December 31, 2020
बलिया। जिले के चिलकहर ब्लाॅक के मरगुपुर गांव में सोलर एनर्जी रिसर्च पार्क में मिशन इनोवेशन के तहत चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीन हाउस प्रोजेक्ट जल्द ही मूर्त रूप लेगा। यह प्रोजेक्ट नई दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, उड़ीसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और ईडेन वर्ग यूनिवर्सिटी यूके द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके रिसर्च कोआर्डिनेटर आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर स्थानीय निवासी गोपालनाथ तिवारी हैं। प्रोजेक्ट के रिसर्च कोआर्डिनेटर श्री तिवारी ने बताया कि इस पार्क का उद्घाटन 8 फरवरी को होगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सौर उर्जा से विद्युत उत्पादन के साथ असमय सब्जियां जैसे ब्रोकली, शिमला मिर्च आदि का उत्पादन बंजर भूमि में भी किया जा रहा है। इस तरह लोगों की बंजर भूमि, जो आम तौर पर बेकार पड़ी रहती है, उसका भी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में सौर उर्जा वाष्पन विधि के जरिए आसुत जल भी तैयार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरूवार को पूरे पार्क में भ्रमण कर प्रोजेक्ट को देखा और संचालन सम्बंधी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जनपद के लिए इसे अच्छी शुरूआत बताया और इस तरह के अन्य लाभकारी प्रोजेक्ट पर काम करने को प्रेरित किया। भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक स्तर से जहां भी मदद की जरूरत होगी, की जाएगी। एजेंसी

Share:

IRCTC ने रेल यात्रियों को दिया नए वर्ष का तोहफा, पीयूष गोयल ने वेबसाइट का नया संस्करण किया लॉन्च

Thu Dec 31 , 2020
नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नए साल से ऑनलाइन टिकट आरक्षण को अधिक सुविधाजनक और तीव्र बनाने के लिए गुरुवार को भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट का नया संस्करण लॉन्च किया। रेलगाड़ियों के 83 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन भारतीय रेलवे ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved