बगदाद । खाड़ी देश ईराक ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इराकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने गुरुवार को नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी।
प्राधिकरण ने बयान जारी कर कहा,”बगदाद, बसरा और नजफ के हवाई अड्डों पर विदेश जाने वाले लोगों की मांग देखी गयी है। बयान में कहा गया है कि कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में एरबिल और सुलेमानियाह हवाईअड्डों ने उड़ानें फिर से शुरू नहीं कीं क्योंकि वे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आवश्यकतानुसार निवारक स्वास्थ्य उपायों को मुहैया कराने में सक्षम नहीं थे।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,361 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 102,226 हैं तथा 80 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,122 पर पहुंच गयी हैं और अबतक 69,405 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved