img-fluid

इंदौर से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 10 लाख की प्रोत्साहन राशि भी देंगे

  • February 26, 2025

    • एयर इंडिया ने भी साइन किया एमओयू, उज्जैन में एयरपोर्ट के लिए भी करार, ५ एविएशन एकेडमी भी होगी शुरू

    इंदौर। वैसे तो इंदौर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो चुकी है। पहले दुबई और उसके बाद शारजाह की उड़ान चल रही है। मगर आने वाले दिनों में इंदौर से बैंकॉक सहित अन्य देशों के लिए भी उड़ानें शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों के लिए एमओयू साइन किया है। उसके साथ ही उज्जैन में भी एयरपोर्ट निर्मित किया जाएगा, जिसमें 750 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू किया गया, तो इंदौर सहित प्रदेश में 5 एविएशन एकेडमी फ्रेंकफिन कम्पनी द्वारा शुरू की जाएगी।

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी शहरों के बीच हवाई उड़ानें शुरू की गई है। साथ ही पिछले दिनों नई एविएशन पॉलिसी भी लांच की गई। प्रदेश में पहली बार एयर एम्बुलेंस का भी सफल प्रयोग किया गया और अभी घरेलू उड़ान शुरू करने वाली कम्पनियों को भी इन्सेंटिव यानी प्रोत्साहन राशि प्रति सीट के मान से दी जा रही है, ताकि उनके घाटे की पूर्ति की जा सके। उसी तरह अब अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए भी प्रदेश सरकार 10 लाख रुपए प्रति उड़ान प्रोत्साहन राशि देगी, ताकि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को भी प्रोत्साहन मिल सके। अभी कई विमान कम्पनियां घाटे के चलते ये उड़ानें शुरू नहीं करती हैं। वहीं अब प्रदेश में भी पायलट तैयार होंगे। खजुराहो में ही हेलीकॉप्टर पायलटों को ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं एयरो स्पोटर््स गतिविधियां भी बढ़ाई जाएंगी। प्रदेश के साथ-साथ देश के कोने-कोने से एयर ट्रैफिक को बढ़ाया जाएगा।


    हर 100 किलोमीटर पर एयरपोर्ट और हर 50 किलोमीटर पर हेलिपेड बनाने का प्रस्ताव है। वहीं प्रदेश में दो नए एयरपोर्ट भी जल्द लोकार्पित किए जा रहे हैं। विमान सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए ही 5 कम्पनियों के साथ एमओयू किए गए हैं। उज्जैन में भी एयरपोर्ट विकसित करने का भी एमओयू फ्लाय भारतीय के साथ साइन किया गया है। इस अवसर पर केन्द्रीय उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी कल समिट में मौजूद रहे। एयर इंडिया स्पेस जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इंदौर से आबूधाबी और बैंकॉक के लिए शुरू करेगी। वहीं घरेलू उड़ानों पर भी उसका फोकस रहेगा। खासकर इंदौर से पटना, कोच्चि, वाराणसी सहित अन्य पर्यटन और धार्मिक स्थलों के बीच भी उड़ानें शुरू होंगी। वहीं 6 हजार से अधिक रोजगार भी एविएशन एकेडमी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Share:

    पौने 5 लाख करोड़ के बड़े निवेश प्रस्ताव आए इंदौर की झोली में

    Wed Feb 26 , 2025
    रियल इस्टेट, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य सहित 29 प्रस्ताव मिले, प्राधिकरण ने भी अपने प्रोजेक्टों की दी जानकारी इंदौर, राजेश ज्वेल। भोपाली समिट का फायदा इंदौर रीजन को भी मिला और सिर्फ इंदौर में ही पौने 5 लाख करोड़ के 29 बड़े प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो कि रियल इस्टेट, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य से लेकर उद्योग विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved