• img-fluid

    फिर से शुरू होने वाली है अंतरराष्ट्रीय उडाने, 15 दिसंबर से परिचालन करने का भारत सरकार ने लिया निर्णय

  • November 27, 2021

    नई दिल्ली. भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) का परिचालन 15 दिसंबर से फिर शुरू होने जा रहा है. गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने ये निर्णय किया है. नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

    कोरोना के चलते बंद हुई थी उड़ानें
    पिछले साल कोरोना (corona) के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए गए और उनके बीच सीमित हवाई सेवा शुरू की गई. अभी भारत का करीब 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट है.

    भारत ने 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किया है. इसमें अमेरिका(America), ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है.



    कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता
    इससे पहले स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मिले वैरिएंट B.1.1.529 को लेकर चिंता जताई. हाल में वीजा प्रतिबंधों में दी गई राहत के संदर्भ में उन्होंने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस वैरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से सचेत रहने को लेकर एक चिट्ठी भी भेजी थी. बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांग कांग में इस वैरिएंट के कंफर्म केस मिले हैं.

    ये होता है एयर बबल पैक्ट
    एयर बबल पैक्ट के तहत दो देशों के बीच सिर्फ चुनिंदा एयरलाइंस के माध्यम से विशेष इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन किया जाता है. वहीं यात्रा करने के लिए कई कड़े प्रतिबंध भी होते हैं. हालांकि हाल में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन को सामान्य करना चाहती है.

    सिंगापुर की फ्लाइट 29 नवंबर से
    इस महीने की शुरुआत में भारत और सिंगापुर के बीच उड़ानों के परिचालन फिर शुरू करने पर सहमति बनी है. इसके तहत कोरोना टीका लगवा चुके लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकेंगे और उन्हें क्वरांटाइन का पालन भी नहीं करना होगा. 29 नवंबर से भारत और सिंगापुर के बीच उड़ानें फिर से शुरू होने जा रही है. विस्तारा ने इसकी घोषणा भी कर दी है.

    Share:

    छत्तीसगढ़ के सरकारी विभाग ने भगवान शिव को थमाया नोटिस, सात दिन में मंदिर को हटाने का आदेश

    Sat Nov 27 , 2021
    जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरकारी विभाग ने भगवान शिव (Bhagvan Shiv Notice) को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस (Notice of removal of illegal possession) दिया है. जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) के जल संसाधन विभाग(Department of Water Resources) के अधिकारियों का कारनामा इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जल संसाधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved