• img-fluid

    आसमान में 12 चक्कर लगाने के बाद हुई इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग, जानें वजह

  • January 02, 2024

    जयपुर: जनवरी के पहले सप्ताह में कोहरा कहर (fog havoc) बरपा रहा है. कोहरे के कारण रेल, बस और हवाई यातायात सब प्रभावित हो रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) आज सुबह से कोहरे में लिपटी रही. इसके चलते जहां ट्रेनों और बसों के पहिए धीमे हो गए, वहीं फ्लाइट्स (flights) को लैंडिंग (landing) करने में खासा मशक्कत करनी पड़ी. जयपुर एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल (international) फ्लाइट को उतरने के लिए आसमान (SKY) में 12 चक्कर (12 rounds) लगाने पड़े. फ्लाइट करीब एक घंटे तक आसमान में ही घूमती रही.

    देश के अन्य हिस्सों की तरह आज राजस्थान में भी चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है. सुबह-सुबह राजधानी जयपुर जबर्दस्त कोहरे की चपेट में रही. इसके चलते फ्लाइट्स को उतरने और उड़ान भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कोहरे का आलम यह रहा कि दुबई से आई फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई. यह वाकया स्पाइजसेट की फ्लाइट संख्या SG-58 के के साथ हुआ.


    यह फ्लाइट दुबई से जयपुर आई थी. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते यह लैंड नहीं हो पाई. इस दौरान करीब एक घंटे तक यह फ्लाइट हवा में ही चक्कर लगाती रही. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इस एक घंटे के दौरान फ्लाइट ने आसमान में 12 चक्कर लगाए. बाद में मौसम साफ होने पर इसकी सेफ लैंडिंग करवाई जा सकी. जयपुर में सुबह करीब 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलनी शुरू हुई थी.

    कोहरे के कारण आज जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता 175 मीटर तक की रह गई थी. कम दृश्यता के चलते उदयपुर और भोपाल समेत कई शहरों की फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी. फ्लाइट 6E-7465 सुबह 6.45 बजे उदयपुर जाती है. वहीं इसी समय इंडिगो की फ्लाइट 6E-7469 भोपाल जाती है. लेकिन घने कोहरे के कारण दोनों ही फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई.

    दूसरी तरफ अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7114 संख्या वहां घने कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकी. वह सुबह 6:35 बजे अहमदाबाद से रवाना होती है. उसका सुबह 8:15 जयपुर पहुंचने का टाइम है. लेकिन वो भी सुबह 10.30 तक वहां वे उड़ान नहीं भर सकी. यही फ्लाइट संख्या 6E-7217 के रूप में सुबह 8.35 बजे वापस अहमदाबाद जाती है.

    Share:

    3 शहरों से सीधी फ्लाइट, 1450 करोड़ की लागत, कलयुग में त्रेतायुग की झलक, जानें नए एयरपोर्ट की खासियत

    Tue Jan 2 , 2024
    अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु राम (Prabhu Ram) का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Grand Temple Pran Pratistha) के लिए बनकर तैयार हो गया है. तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा के 22 दिन पहले अयोध्या में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shri Ram International Airport) का संचालन शुरू हो जाएगा. यानी की 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved