img-fluid

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, वर्चुअल होगा गोवा फिल्म महोत्सव, 20 नवंबर को होगी शुरूआत

August 30, 2020


नई दिल्‍ली । कोरोना वायरस के कहर की वजह से कुछ समय से फिल्म फेस्टिवल्स पर रोक लगी हुई थी। लेकिन अब दुनिया में फिल्म महोत्सवों का आगाज एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की तैयारी भी कई दिनों से चल रही थी। गोवा में कोविड-19 के चलते इस साल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का आयोजन डिजिटल माध्यमों और ऑडिटोरियम में स्क्रीनिंग दोनों तरीके से किया जाएगा।

इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के उपाध्यक्ष सुभाष फलदेसाई ने कहा कि पिछले सप्ताह हुई बैठक में इफ्फी की संचालन समिति ने केन्द्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत फिल्म महोत्सव के आयोजन का फैसला लिया था। बैठक में फिल्म महोत्सव महानिदेशालय, ईएसजी के अधिकारियों तथा सुभाष घई और मधुर भंडारकर समेत कई फिल्मकारों ने शिरकत की थी।

श्री फलदेसाई ने आगे बताया कि एक और बैठक की जाएगी जिसमें यह तय किया जाएगा कि किन फिल्मों को डिजिटल माध्यमों से और किन फिल्मों को गोवा में ऑडिटोरियम में दिखाया जाएगा। गोवा में फिल्म महोत्सव का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार 20 से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा।

Share:

नेपाल और भारत को जोड़ने का एक और माध्यम बन गया है बिजली

Sun Aug 30 , 2020
नेपाल और भारत के बीच साल 1971 में बिजली को लेकर पावर एक्सचेंज अग्रीमेंट हुआ था, जिसके अनुसार दोनों देश जरूरत के हिसाब से बिजली का आयात निर्यात कर रहे हैं। हाल ही में नेपाल ने भारत के साथ पावर ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया है जिसके अनुसार वह भारत के विद्युत व्यापार निगम से नेपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved