मुंबई। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह(International Drugs Smuggler Gang) चलाने वाला एक फरार आरोपी किशन सिंह (accused Kishan Singh) को रविवार रात लंदन से भारत (london to india) लाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशन सिंह नाम का यह शख्स मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) का रहने वाला है, इसके साथ ही उसने ब्रिटिश नागरिकता(British citizenship) भी ले रखी है.
भारतीय अधिकारियों के कहने पर किशन सिंह को 23 अगस्त 2018 को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
यूके वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट (UK Westminster Magistrate Court)ने मई 2019 में उसके खिलाफ दिए गए सबूतों को सही मानते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी.
हालांकि 38 वर्षीय किशन सिंह ने कोर्ट में प्रत्यर्पण को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि अगर उसे भारत भेजा गया तो वहां पर निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट ने आखिरकार उसकी दलील नहीं मानी और रविवार को किशन सिंह को लंदन से भारत के लिए रवाना कर दिया गया.
किशन सिंह पर रेव पार्टियों में सप्लाई होने वाले ‘म्याऊ-म्याऊ’ यानि मेफेड्रोन ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved