• img-fluid

    पुलिस की रेड के दौरान बिल्डिंग से गिरा इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया, मौत

    November 12, 2021

    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में दिल्ली पुलिस की छापेमारी (delhi police raid) के दौरान एक इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया (International Drugs Mafia) ऊंची इमारत से नीचे गिर पड़ा और उसकी दर्दनाक मौत (fell down from the building and died) हो गई. मरने वाले ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) के तार विदेश में बैठे डी गैंग के करीबी कैलाश राजपूत(Kailash Rajput) से जुड़े थे. रेड के दौरान वो हेलमेट पहनकर रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वो सीधे जमीन पर जा गिरा. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.



    दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल(Delhi Police Special Cell) को काफी वक्त से इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया(International Drugs Mafia) डेविड(David) की तलाश थी, जो विदेश में बैठे कैलाश राजपूत का खास एसोसिएट माना जाता है. ये वही कैलाश है, जो मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी माना जाता है. पुलिस को डेविड के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी कि वो मुंबई के मलाड में छुपा हुआ है.
    इसी जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम मुंबई जा पहुंची और बीते मंगलवार को ड्रग्स सरगना को गिरफ्तार करने मलाड स्थित उसके फ्लैट पर दबिश दी. इसी दौरान मौके पर मौजूद डेविड पुलिस को चकमा देकर भगाने की कोशिश करने लगा. उसने हेलमेट लगाया और रस्सी के जरिये ऊंची बिल्डिंग से नीचे उतरने की कोशिश करने लगा. तभी अचानक वो नीचे जमीन पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई.
    जानकारी के मुताबिक मुंबई का रहने वाला डेविड (David) ही मुंबई और दूसरे शहरों में कैलाश राजपूत का ड्रग्स बिजनेस संभालता था. कैलाश के इशारे पर ही डेविड दुबई और दूसरे देशों में कूरियर के जरिए ड्रग्स की खरीद फरोख्त का काम किया करता था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. माना जा रहा है कि अगर डेविड जिंदा पुलिस के हाथ लग जाता तो वो कैलाश राजपूत और डी कंपनी से जुड़े कई राज खोल सकता था.

    Share:

    Kangana Ranaut के भीख में मिली आजादी वाले बयान पर भाजपा नेता भी भड़के, वरुण गांधी ने बताया 'पागलपन'

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) सत्ता में आई, वहीं 1947 में देश को जो स्वतंत्रता(freedom) मिली थी वह ‘भीख’ में मिली थी. पहले भी विवादास्पद बयान देती रहीं कंगना रनौत (Kangana […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved