उज्जैन। उज्जैन में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी। शुक्रवार को नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में 11 करोड़ 43 लाख रुपए से बनाए बहुउद्देशीय खेल परिसर के शुभारंभ मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन को कई बड़ी सौगातें दी है।
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है मैदान…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विक्रम विश्वविद्यालय का खेल मैदान अभी एक अनुबंध के तहत मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन है। एसोसिएशन ने यहाँ लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर मैदान का विकास एवं सौंदर्यीकरण कराया है। वह यहाँ खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण तो देता ही है, महीने-दो महीने में स्पर्धाओं का आयोजन कर नए खिलाडिय़ों की खोज भी करता है। ऐसे में क्रिकेट स्टेडियम बनने से उज्जैन में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी भी उभरकर बाहर आएँगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved