लुसाने। कोरोनोवायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय डोंगी (कैनो) महासंघ ने 2020 ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप रद्द कर दी है। इस प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के इंदौर में बिलावली झील पर 12-15 नवंबर तक होने वाला था। ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप एक गैर-ओलंपिक खेल है जिसका प्रतिवर्ष मंचन किया जाता है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से एक करोड़, 22 लाख, 68 हजार 518 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved