img-fluid

आज अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित करेंगे PM मोदी

December 11, 2020

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री शाम 4 बजकर 30 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित करेंगे. साथ ही कहा कि वनवासी सांस्कृतिक केंद्र की ओर से महाकवि सुब्रमण्यम भारती की 138वीं जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कवि और कलाकार शामिल होंगे. कोरोना महामारी के चलते इस साल महोत्सव वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है. वनवासी सांस्कृतिक केंद्र के फाउंडर के रवि ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारती पुरस्कार भी देंगे.

साथ ही कहा कि हर साल इस पुरस्कार को उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने सामाज के किसी भी क्षेत्र में बढ़िया काम किया हो. इस दौरान तमिलनाडु सरकार के मंत्री के पंडियाराजन भी इस महोत्सव को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर तमिल कवि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की एक तमिल कविता सुनाई थी. उन्हें महाकवि भरतियार के नाम से भी जाना जाता है.

Share:

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 17 दिसंबर से, 55 हजार स्कूली बच्चे करेंगे भगवद्गीता के 19 श्लोकों का पाठ

Fri Dec 11 , 2020
कुरुक्षेत्र । हरियाणा में इस वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली बच्चे एक साथ भगवद्गीता के 19 श्लोकों का पाठ (वाचन) करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. महोत्सव में कुरुक्षेत्र के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved