img-fluid

अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को बोर्ड परीक्षा में मिलेगा 10 अंक का बोनस

  • January 30, 2025

    • उज्जैन में 100 से अधिक विद्यार्थी इस सूची में हैं शामिल

    उज्जैन। जिले में एमपी बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के लगभग 100 से अधिक छात्रा-छात्राओं को इस बार की वार्षिक परीक्षा में सीधे 10 बोनस अंक मिलेंगे। ये वो छात्रा-छात्राएँ हैं, जिन्होंने प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। इसलिए इन्हें बोनस अंक का फायदा मिलेगा।



    एमपी बोर्ड ने इसे लेकर जिला स्तर से जानकारी माँगी है। इसके बाद डीईओ ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक अपने यहाँ के ऐसे छात्रों की जानकारी भेजने के लिए कहा है। पिछले साल जिले के कई खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिला था। इस साल भी 100 से अधिक खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि वास्तविक संख्या सभी स्कूलों से रिपोर्ट मिलने के बाद भी पता चलेगी। शिक्षा विभाग का कहना है कि 2024-25 सत्र में पढ़ाई कर रहे नियमित छात्र-छात्राएँ, जो 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं और यदि वे किसी भी राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं तो उन्हें यह फायदा मिलेगा। ये अंक छात्रों की अंक सूची में अलग से जोड़े जाएँगे। यानी, किसी भी विषय के अंक में शामिल नहीं होंगे। जिले के स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे छात्रों की जानकारी तय प्रारूप में 31 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के क्रीड़ा अनुभाग में जमा करें। इसमें छात्र का नाम, खेल का स्तर (राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय) और उनकी अन्य जानकारी रहेगी। तय समय के बाद भेजी गई जानकारी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और संबंधित छात्रों को यह लाभ नहीं मिल पाएगा। देरी या लापरवाही से भेजी गई रिपोर्ट पर संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत राज्य, नेशनल एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए खेलों में जो खिलाड़ी शामिल हुए हैं उन खिलाडिय़ों को बोनस भी दिए जाएँगे। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पत्राचार कर ऐसे खिलाडिय़ों के नाम मांगे हैं।

    इन खेलों में भाग लेने वाले होंगे पात्र
    छात्रों ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खेल कैलेंडर में शामिल जिन खेलों में भाग लिया गया है, केवल उन्हीं को मान्यता दी जाएगी। इनमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट, शतरंज, ताइक्वांडो, फेंसिंग, रोइंग, कयाकिंग-कैनोइंग, शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम्स शामिल हैं।

    Share:

    इलाज के लिए गया लूट का आरोपी हिरासत से फरार

    Thu Jan 30 , 2025
    अस्पताल से रतलाम के स्पा सेंटर ले गए थे जेल प्रहरी नागदा। शराब ऑफिस में लूट की घटना में शामिल एक आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद जेल प्रहरी उसे रतलाम के स्पा सेंटर ले गए थे। इसी दौरान वह चकमा देकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved