इन्दौर (Indore)। शहर में कल सुबह से रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर लगातार जारी रहा। इस दौरान पूरे शहर में डेढ़ से ढाई इंच बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 1.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं रीगल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 2.4 इंच और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 2 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बारिश का कुल आंकड़ा 20.5 इंच और कृषि महाविद्यालय पर 20.2 इंच पर पहुंच गया है, वहीं मध्य में रीगल पर यह 23 इंच को पार करते हुए 23.5 इंच पर जा पहुंचा है।
सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में, 35 इंच के करीब पहुंची
मौसम विभाग के अनुसार जिले में सर्वाधिक बारिश देपालपुर में हुई है। 1 जून से अब तक बारिश का कुल आंकड़ा 34.8 इंच पर पहुंच चुका है, जबकि पूरे वर्षाकाल में जिले की कुल औसत बारिश 37.5 इंच है। इस तरह देपालपुर पूरे मानसून सीजन की कुल बारिश के नजदीक आ चुका है, जबकि अभी बारिश के दो माह से ज्यादा बचे हैं, वहीं सांवेर में भी करीब 25 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है।
बारिश के साथ गिरा तापमान
कल दिनभर हुई बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर कल दिन का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। इस दौरान पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved