इंदौर, नासेरा मंसूरी।
पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) के इंदौर (Indore) रीजन के अंतर्गत आने वाले उज्जैन (Ujjain) में तैयार हो रहे एक और होटल के काम में तेजी आ गई है। सैंपल रूम तैयार होने के बाद अब इसके इंटीरियर (Interior) का काम तेज कर दिया गया है। अगले दो महीने (next two months) में यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
परिसर तक पहुंचने में आएगी परेशानी
इस होटल तक पहुंचने में एक ही परेशानी आएगी कि यह महाकाल मंदिर परिसर के बिल्कुल नजदीक (महाकाल थाना के ठीक सामने) स्थित है और इसी वजह से यहां हमेशा बैरिकेडिंग रहती है। जब यहां मंदिर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ होती है, तो पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में यहां रहने आने वाले लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
नाम और लुक के अनुरूप ही होंगे कमरों के दाम भी
विभाग इसे बिल्कुल रॉयल लुक देने में लगा हुआ है, इसीलिए नाम और लुक के अनुरूप ही कमरों के दाम भी होंगे, जो आम आदमी की पहुंच से थोड़े बाहर होंगे। आमतौर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रदेशभर की होटल और रिसोर्ट के कमरे 200 रुपए (डोरमेट्री) से 10 हजार रुपए प्रतिदिन किराए पर मिल जाते हैं। सीजन में कई बार एक कमरा 36 से 40 हजार रुपए में भी बुक हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि महाराजवाड़ा के एक कमरे का एक दिन का किराया कम से कम 20 हजार रुपए तक हो सकता है।
करोड़ों खर्च कर रहा है विभाग
विभाग इसे तैयार करने के लिए 1047.41 लाख खर्च कर रहा है। इसमें रेस्टोरेंट का काम भी शामिल है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यहां 22 रूम के अलावा एक किचन, एक रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि महाराजवाड़ा में पहले शासकीय महाराजवाड़ा हायर सेकंडरी स्कूल संचालित होता था। यहां काफी बड़ा मैदान मौजूद है, इसलिए होटल बनने के बाद यहां बड़े आयोजन करने में भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved