img-fluid

प्रियंका चोपड़ा की कजिन को इंटीरियर डिजाइनर ने घर से निकाला, FIR दर्ज

October 13, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Bollywood actress Meera Chopra) को एक इंटीरियर डिजाइन ने उनके साथ बदसलूकी कर उन्‍हीं के घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में एक्‍ट्रेस ने इंटीरियर डिजाइनर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मालूम हो कि मीरा चोपड़ा(Meera Chopra) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की कजिन हैं.
दरसअल एक्ट्रेस ने अपने मुंबई स्थित निवास में इंटीरियर डिजाइनिंग (interior designing) का काम लगवाया था. इस दौरान उन्होंन एक इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया (interior designer hired) था. वे उसे अपने घर का काम सौंप कर शूटिंग के सिलसिले में बनारस (Banaras) चली गईं. मगर इसी दौरान एक्ट्रेस को चीट किया गया और अच्छी क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल नहीं किया गया. जब एक्ट्रेस को इसकी भनक लगी और उन्होंने इसका विरोध किया तो उस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई. इसी मामले में मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने FIR दर्ज कराई है.



सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई. एक्ट्रेस ने राजिंदर देवन नाम के शख्स के खिलाफ बदसलूकी करने का और अपराध करने की मंशा के तर्ज पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. एक्ट्रेस ने कहा कि- राजिंदर देवान नाम के शख्स को उन्होंने अपने घर की इंटीरियर डिजाइनिंग कराने के लिए 17 लाख रुपये देने की बात की थी. इसमें से उन्होंने आधी अमाउंट पे भी कर दी थी और बाकी की अमाउंट बाद में देने का वायदा किया था.

एक्ट्रेस को उसी के घर से बाहर ढकेल दिया
एक्ट्रेस अपने घर का काम राजिंदर को सौंप कर बनारस शूटिंग के लिए चली गईं. मगर जब वे वापस आईं तो उनके मन मुताबिक काम नहीं था. यहां तक की औसत दर्जे के समान का इस्तेमाल किया गया था. इसका विरोध करने पर राजिंदर ने उनके साथ गलत किया और मजदूरों के सामने उनकी बेज्जती की. यहां तक कि हद तो तब हो गई जब इंटीरियर डिजाइनर ने मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) को उन्हीं के घर से बाहर ढकेल दिया.
इसी के बाद मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने एक्शन लिया. उन्होंने सेक्शन 364, 504, 506 (2) और 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मीरा ने ये भी क्लेम किया है कि इंटीरियर डिजाइनर ने रुपये वापस करने से मना कर दिया है. इसके अलावा मौजूदा समय में उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.

उद्धव ठाकरे को किया टैग
मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने ट्विटर के जरिए अपनी पीड़ा व्यक्त की और उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना एम पी संजय राउत और ट्यूरिज्म मिनिस्टर आदित्य ठाकरे को भी टैग किया है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा सबसे अहम है और प्राथमिकता भी.

Share:

भारत में अंतिम सांसें गिन रहा कोरोना? एक प्रतिशत से भी कम ऐक्टिव केस

Wed Oct 13 , 2021
नई दिल्ली। देश (country) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के इलाजरत मरीज (treated patient) एक फीसदी से भी कम रह गए हैं। मंगलवार को 26,579 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों (active patients of corona) की तादाद 2,14,900 रह गई। यह संख्या देश में कुल कोरोना मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved