• img-fluid

    Budget 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो सकता है अंतरिम बजट, वित्त मंत्रालय शुरू की तैयारी

  • September 21, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में हर साल बजट (Budget) पेश किया जाता है. बजट के जरिए देश की नए वित्त वर्ष (new financial year) में होने वाले आय और व्यय का ब्योरा दिया जाता है. इसके साथ ही इस बार का बजट काफी अहम होने वाला है. दरअसल, साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होने वाले हैं. इन चुनाव से पहले देश का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा और लोकसभा चुनाव के बाद देश में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. वहीं अब वित्त मंत्रालय की ओर से बजट को लेकर अहम अपडेट दिया है. इसके तहत बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा.

    बजट के लिए बैठकें
    वित्त मंत्रालय वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट की तैयारियों के सिलसिले में 10 अक्टूबर से बैठकों का सिलसिला शुरू करेगा. इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है. वित्त मंत्रालय के बजट विभाग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, ‘‘अनुदान/ विनियोग के संबंध में संशोधित अनुमान 2023-24 और बजट अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप देने के लिए बजट-पूर्व चर्चा वित्त सचिव और सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर से शुरू होगी.’’


    भेजा गया है नोटिस
    सभी मंत्रालयों और विभागों को 20 सितंबर, 2023 को भेजे गये इस नोटिस में उनके साथ बैठकों का जिक्र किया गया है. बजट-पूर्व बैठकों का कार्यक्रम विभिन्न जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. नोटिस के अनुसार मंत्रालयों और विभागों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यक विवरण पांच अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत करना चाहिए.

    इस तारीख तक चलेंगी बैठकें
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बजट-पूर्व बैठकें 10 अक्टूबर से शुरू होंगी. इसके बाद ये बैठकें 14 नवंबर तक चलेंगी. बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पेश होने वाला बजट अंतरिम होगा. लोकसभा चुनाव के बाद देश में नई सरकार के शपथ के बाद वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.

    Share:

    Elon Musk को मिली इंसानी दिमाग में ब्रेन चिप लगाने की मंजूरी, लकवाग्रस्त मरीजों पर होगा परीक्षण

    Thu Sep 21 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अब आपके मात्र सोचने (think) भर से ही कंप्यूटर (Computer) का कीबोर्ड और कर्सर (keyboard and cursor) चलने लगेगा। एलन मस्क (Elon Musk) के ब्रेन चिप (Brain Chip) को इन्सानी दिमाग में चिप लगाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इसे लकवाग्रस्त मरीजों (paralyzed patients) के दिमाग में लगाया जाएगा। मस्क के स्टार्टअप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved