• img-fluid

    MP की इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, किन्नर ने ठोकी ताल, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

  • April 03, 2024

    दमोह: मध्यप्रदेश की दमोह लोकसभा सीट (Damoh Lok Sabha seat of Madhya Pradesh) बुंदेलखंड अंचल की हाईप्रोफाइल सीट (High profile seat of Bundelkhand region) बनती जा रही है, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) इस सीट पर पूरा जोर लगा रही है, वहीं अब दमोह के सियासी दंगल में थर्ड जेंडर दुर्गा मौसी की एंट्री भी हो गई है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान (Announcement to contest independent elections) कर दिया है. खास बात यह है कि वह 100 किलोमीटर स्कूटी चलाकर दमोह पहुंची और नामांकन फॉर्म खरीदा, दुर्गा मौसी का कहना है कि उनके पास दमोह की जनता के लिए वादों का पूरा पिटारा है.

    दुर्गा मौसी ने दमोह पहुंचकर नामांकन खरीद लिया है, वह गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. खास बात यह है कि दुर्गा मौसी दमोह के पड़ौसी जिले कटनी की रहने वाली हैं, जो अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो को छोड़कर दमोह से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. उनका कहना है कि उन्हें जनसेवा करना है और फिर इलाका कोई भी हो जनता तो एक ही है. इसलिए उन्होंने दमोह सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाया है.


    किन्नर दुर्गा मौसी के पास वादों और दावों का पिटारा बड़े नेताओं की तरह है, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों पर उनका फोकस है और नामांकन दाखिल करने से पहले ही वो इन बातों को जनता के बीच रख रही है. देश में छाए राम मंदिर के मुद्दे को लेकर वो कहती है कि वो खुद एक अखाड़े की महामंडलेश्वर है और राम कृपा उनके ऊपर है, लोगो के मन में मंदिर है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

    खास बात यह है कि दुर्गा मौसी की सियासत में दिलचस्प शुरू से ही रही है. उन्होंने सरपंची से अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी और वर्तमान में वह कटनी जिले की जनपद सदस्य हैं. बुधवार को अपनी स्कूटी चलाते हुए 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करके वो दमोह पहुंची और चुनाव के लिए फॉर्म खरीदा. बहरहाल, लोकसभा चुनाव की अब तक कि प्रक्रिया में संभवत दुर्गा मौसी पहली थर्ड जेंडर हो सकती है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बता दें कि दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को टिकट दिया है.

    Share:

    T20 वर्ल्डकप से पहले 5 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली। 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए (West Indies and USA) की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेंस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 26 मई तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) जारी रहेगा। इसी बीच टीम इंडिया की नई टी20 सीरीज की जानकारी (Information about Team India’s new T20 series) सामने आई है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved