इंदौर। केन्द्र सरकार द्वारा पिछले दिनों जो पीएम मित्र टैक्सटाइल पार्क की सौगात मध्यप्रदेश को दी, जिसके चलते एमपीआईडीसी 1562 एकड़ पर इस पार्क को विकसित कर रही है। बदनावर के भैंसोला में अधिकांश सरकारी जमीन पर ही यह मेगा टैक्सटाइल पार्क बनेगा, जिसमें देश की जानी-मानी गारमेंट और टैक्सटाइल कम्पनियां अपने बड़े-बड़े प्लांट स्थापित करेगी।
अभी शुरुआत में ही एमपीआईडीसी को एक दर्जन से अधिक बड़ी टैक्सटाइल कम्पनियों के प्रस्ताव जमीन आबंटन के लिए मिल गए हैं, जिसमें भिलवाड़ा के दो-तीन ग्रुप के अलावा इंडोरामा, बेस्ट कार्पोरेशन, जिसने अभी उज्जैन में बड़ा प्लांट डाला। इसके अलावा झील्स ग्रुप भी अपने दूसरे प्लांट के लिए इस पार्क में जमीन मांग रहा है। जल्द ही केन्द्र और प्रदेश सरकार के बीच इस मेगा टैक्सटाइल पार्क को लेकर एमओयू भी साइन होगा, जिसमें केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा दो चरणों में 500 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। अभी पिछले दिनों ही एमपीआईडीसी ने भी 32 करोड़ रुपए के टेंडर जमीन को समतल करने और एप्रोच रोड बनाने के लिए बुलवाए हैं।
देशभर के 13 राज्यों से कुल 18 मेगा पार्क के प्रस्ताव केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय को भिजवाए गए थे। अभी पिछले दिनों केन्द्र ने मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों के लिए ये मेगा टैक्सटाइल पार्क मंजूर किए, जिसे पीएम मित्र पार्क नाम दिया गया है। इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए इसे जहां प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताया, वहीं प्रधानमंत्री का भी अभिनंदन किया। धार के बदनावर में ग्राम भैंसोला में एमपीआईड़ीसी ने पहले से ही टैक्सटाइल पार्क के लिए जमीन चिन्हित कर रखी थी।
एमडी मनीष सिंह के मुताबिक 1562 एकड़ जमीन में से अधिकांश सरकारी ही है और भूमि अधिग्रहण की कोई समस्या भी नहीं है और पूरी जमीन एमपीआईडीसी को मिल चुकी है, जिसमें अब तेजी से विकास कार्य शुरू कराए जा रहे हैं। एप्रोच रोड और इस पूरी जमीन को समतल करने के लिए लगभग 32 करोड़ रुपए की राशि के टेंडर भी बुलवा लिए हैं। लगभग डेढ़ किलोमीटर की एप्रोच रोड बनाई जाएगी, ताकि इस पार्क तक पहुंचना सुगम हो सके और फिर उसके बाद केन्द्र सरकार से भी राशि प्राप्त होगी, जिसके चलते वॉटर, सीवरेज, लाइट सहित अन्य तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
देश की कई जानी-मानी टैक्सटाइल और गारमेंट कम्पनियां पहले से ही मध्यप्रदेश में आ रही है और इस मेगा पार्क के लिए भी एक दर्जन से अधिक कम्पनियों के प्रस्ताव मिल चुके हैं। एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय अधिकारी रोहन सक्सेना का कहना है कि अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन में बेस्ट कार्पोरेशन के 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत के टैक्सटाइल प्लांट का उद्घाटन किया था। उक्त कम्पनी अब इस मेगा पार्क में भी अपना दूसरा प्लांट लाना चाहती है।
इसी तरह इंडोरामा के अलावा रेनकोट सहित कई तरह की तैयार ड्रैस बनाने वाली जानी-मानी कम्पनी झील्स ने भी अपना एक प्लांट शुरू किया है। वहीं दूसरा प्लांट टैक्सटाइल पार्क में डालने को इच्छुक है और कम्पनी ने इस आशय का प्रस्ताव सौंप भी दिया है। इसी तरह भीलवाड़ा के दो-तीन बड़े जाने-माने टैक्सटाइल ग्रुप भी इस पार्क में जमीन मांग रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों केन्द्र और प्रदेश सरकार के बीच एमओयू साइन होना था, जिसकी दो बार तारीख बदल गई। मगर अब जल्द ही इसी माह एमओयू साइन हो जाएगा, जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भोपाल आएंगे और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में यह एमओयू साइन होगा, जिसमें प्रदेश के विभागीय मंत्री-आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved